पलामूः जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित राजवाडीह में मंगलवार को अमानत नदी में डूबे युवक का शव अगले दिन शाम को गोताखोरों ने बरामद किया. पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-बिहार के इस गरीब परिवार की सोनू सूद ने की मदद, बाढ़ में डूब रही भैंस को बचाने में हुई थी बेटे की मौत
राजवाडीह में मंगलवार को मुकेश साव अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए अमानत नदी गया था. अमानत और मलय नदी के संगम पर मुकेश अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था. इसी दौरान मुकेश साव डूब गया, जबकि मुकेश के दोस्त किसी तरह तैर कर बाहर निकल गए. इसके बाद दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया. ग्रामीणों ने मुकेश को ढूंढ़ने की कोशिश की पर कामयाब नहीं हुए. बुधवार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर मुकेश साव का शव पुलिस और गोताखोरों ने बरामद किया.