पलामू: जिले के मेदिनीनगर औरंगाबाद मुख्य पथ एनएच-98 पर ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
6 घंटे तक मुख्य मार्ग जाम
बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय देवगन गांव निवासी अनिल पासवान नाम के युवक उदयगढ़ मोड़ के पास अचानक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने 6 घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में झारखंड DGP नियुक्ति पर सुनवाई, केंद्र और राज्य सरकार सहित UPSC को नोटिस
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी राकेश कुमार तिवारी, बीडीओ तेज कुमार हस्सा, छत्तरपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. इधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.