पलामू: छतरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. वाहन जब्त कर युवक से पूछताछ की जा रही है.
बाइक में लेकर जा रहा था विस्फोटक
पुलिस ने शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चकमा देकर भाग रहे मोटरसाइकिल चालक को छत्तरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाइक में बोरे में भरकर जिलेटिन विस्फोटक सामग्री की 200 पीस रखी हुई थी.
ये भी पढ़ें- रांची में अवैध शराब कारोबार का खुलासा, बोतल में ब्रांड का स्टीकर लगाकर करते थे सप्लाई
जांच जारी
पुलिस जांच को देख मोटरसाइकिल सवार दूसरे रास्ते से भागने लगा. जैसे ही NH-98 स्थित नागबाबा स्थल के पास पहुंचा दूसरी तरफ से आ रहे साइकिल सवार दो व्यक्ति से जा टकराया. जिससे मोटरसाइकिल सवार और साइकिल सवार तीनों व्यक्ति जख्मी हो गए. पीछा कर रही छत्तरपुर पुलिस ने एक बोरे में 200 जिलेटिन विस्फोटक सामग्री और तार के साथ बाइक सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर में इलाज कराया गया. मौके पर पहुंच पलामू एसपी संजीव कुमार ने पूरी घटना की जानकारी ली. फिलहाल जांच जारी है.