पलामूः जिले में लकड़ी तस्करों को रोकने की ग्रामीणों को भारी कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल, मनातू थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के जरिए लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. ग्रामीणों ने जब इसे रोकने की कोशिश की तो लकड़ी तस्करों ने उनपर गोली चला दी. इस दौरान एक ग्रामीण के गर्दन पर गोली लग गई, जिसके बाद उसको इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें-बाइकसवार युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जख्मी ग्रामीण उदेश चंद्रवंशी ने बताया कि वे लोग शौच के लिए गए थे. उसी वक्त उन्होंने देखा कि चार ट्रैक्टर से लकड़ी की तस्करी की जा रही है. उन्होंने उसे रोकना चाहा मगर तस्करों ने लगातार चार राउंड गोली चलाई. उसके बाद सभी लोग भाग गए. पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर लकड़ी जब्त की है.
घटना के बाद मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर कैंप कर रही और सर्च अभियान चला रही है. घटनास्थल नक्सल प्रभावित इलाका है. जानकारी के अनुसार मनातू थाना क्षेत्र से तस्कर लकड़ी को ट्रैक्टर में भरकर ले जा रहे थे. पुलिस के अनुसार जो ग्रामीण लकड़ी तस्कर को रोकने गए थे उनकी भूमिका संदिग्ध है.