पलामू: झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया है. कोविड 19 काल के दौरान झारखंड सरकार का यह पहला बजट है. इस बजट से राज्य के लोगों को काफी उम्मीदें भी थी. बजट पर पलामू के गृहणियों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. प्रोफेसर सह गृहणी अनिता बताती हैं कि राज्य सरकार ने इस बजट में कई क्षेत्रों का ध्यान रखा है, जिसमें शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है, सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की बात कही है, जो सराहनीय है.
इसे भी पढे़ं: पिछले साल के मुकाबले कैसा है इस बार का बजट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
वहीं समाजसेवी शीला श्रीवास्तव ने बताया कि बजट मिला जुला है. उन्हें उम्मीद थी कि महिलाओं के लिए कुछ खास घोषणा होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, महिलाओं के लिए स्पेशल बस की शुरुआत होनी चाहिए. वहीं शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को आरक्षण की बात स्वागतयोग्य है.