पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि जिला प्रशासन वोटरों को जागरूक कर रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें. पलामू के मेदिनीनगर टाउन हॉल में करीब 250 महिलाओं ने फैशन शो में भाग लेते हुए कैट वॉक किया. फैशन शो को दो भागों में बांटा गया. पहले भाग में 36 साल से अधिक और दूसरे भाग में 18 से 36 साल के कर्मियों ने हिस्सा लिया.
सभी प्रतिभागियों को एक-एक मिनट का टाइम दिया गया. प्रतिभागी को आखिरी में वोटरों को जागरूक करने के लिए एक स्लोगन बोलना था. रैंप में चलने वाली महिलाओं ने बताया कि आधी आबादी महिलाओं की है. वोट देश की तकदीर तय करता है. महिला हो या पुरूष अधिक से अधिक मतदान करें.