ETV Bharat / state

बीएसएफ जवान को फेसबुक के माध्यम से दोस्ती पड़ी महंगी, महिला ने जवान पर थाने में दर्ज करायी एफआईआर - घर में घुसकर मारपीट

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से प्यार और धोखा अब कोई नई बात नहीं रह गई है. पलामू में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. जिसमें फेसबुक के माध्यम से एक बीएसएफ जवान को महिला से प्यार हो गया था, लेकिन बाद में उक्त महिला ने जवान पर थाने में एफआईआर दर्ज करा (Woman Lodges FIR Against BSF Jawan In Palamu) दी है.

Woman Lodges FIR Against BSF Jawan In Palamu
Bishrampur Police Station
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 8:49 PM IST

पलामूः फेसबुक के माध्यम से एक बीएसएफ जवान को विवाहित महिला के साथ प्यार हो गया था. बाद में जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो पति ने विरोध किया. जिसके बाद जवान ने पति को कुछ फोटो भेज दिया. पूरे मामले में तब नया मोड़ आया, जब महिला ने बीएसएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा (Woman Lodges FIR Against BSF Jawan In Palamu) दी. यह पूरा मामला पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर का है. आरोपी बीएसएफ जवान के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के बाद आरोपी जवान को थाना से ही जमानत पर छोड़ा गया है.

ये भी पढे़ं-झारखंड वन विभाग में नौकरी के नाम पर बिहार के युवकों को दिया गया फर्जी नियुक्ति पत्र, पलामू-गढ़वा में दिया जा रहा था ट्रेनिंग

फेसबुक के माध्यम से दोनों में हुई थी पहचानः आरोपी जवान भरत भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात है. जबकि महिला पलामू के बिश्रामपुर के इलाके की रहने वाली है. पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान में जुट गई है. दरसल, महिला ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. वहीं बीएसएफ जवान भी पलामू के बिश्रामपुर के इलाके का रहने वाला है. बीएसएफ जवान और महिला स्वजातीय हैं. कुछ दिनों पहले महिला की दोस्ती बीएसएफ जवान के साथ हुई (Friendship Through Facebook) थी. बीएसएफ जवान और महिला फेसबुक के माध्यम से एक-दूसरे के नजदीक आए थे.

जवान पर लगाया शादी के लिए दबाव बनाने का आरोपः जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने इसका विरोध किया. महिला ने पुलिस को बताया है कि बीएसएफ जवान उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था. पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने उल्लेख किया है कि बीएसएफ जवान उस पर शादी के लिए दबाव बना (Pressure To Marry) रहा है.

जवान पर घर में घुसकर मारपीट करने का भी आरोपः पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने इस बात का भी जिक्र किया है कि जवान अचानक शनिवार को उसके घर में घुस आया था और उसके साथ मारपीट की है. महिला के आवेदन के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना में बीएसएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

पलामूः फेसबुक के माध्यम से एक बीएसएफ जवान को विवाहित महिला के साथ प्यार हो गया था. बाद में जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो पति ने विरोध किया. जिसके बाद जवान ने पति को कुछ फोटो भेज दिया. पूरे मामले में तब नया मोड़ आया, जब महिला ने बीएसएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा (Woman Lodges FIR Against BSF Jawan In Palamu) दी. यह पूरा मामला पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर का है. आरोपी बीएसएफ जवान के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के बाद आरोपी जवान को थाना से ही जमानत पर छोड़ा गया है.

ये भी पढे़ं-झारखंड वन विभाग में नौकरी के नाम पर बिहार के युवकों को दिया गया फर्जी नियुक्ति पत्र, पलामू-गढ़वा में दिया जा रहा था ट्रेनिंग

फेसबुक के माध्यम से दोनों में हुई थी पहचानः आरोपी जवान भरत भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात है. जबकि महिला पलामू के बिश्रामपुर के इलाके की रहने वाली है. पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान में जुट गई है. दरसल, महिला ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. वहीं बीएसएफ जवान भी पलामू के बिश्रामपुर के इलाके का रहने वाला है. बीएसएफ जवान और महिला स्वजातीय हैं. कुछ दिनों पहले महिला की दोस्ती बीएसएफ जवान के साथ हुई (Friendship Through Facebook) थी. बीएसएफ जवान और महिला फेसबुक के माध्यम से एक-दूसरे के नजदीक आए थे.

जवान पर लगाया शादी के लिए दबाव बनाने का आरोपः जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने इसका विरोध किया. महिला ने पुलिस को बताया है कि बीएसएफ जवान उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था. पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने उल्लेख किया है कि बीएसएफ जवान उस पर शादी के लिए दबाव बना (Pressure To Marry) रहा है.

जवान पर घर में घुसकर मारपीट करने का भी आरोपः पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने इस बात का भी जिक्र किया है कि जवान अचानक शनिवार को उसके घर में घुस आया था और उसके साथ मारपीट की है. महिला के आवेदन के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना में बीएसएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.