पलामू: दहेज के लिए एक और जान गई है. पलामू में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया. मामले में आरोपी पति समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. वारदात मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र की है. दरअसल सदर थाना कि पुलिस को सूचना मिली कि पोखराहा में एक महिला की हत्या करने के बाद शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा तो शव को फांसी के फंदे से उतार दिया गया था. मृतक महिला नीतू महतो की शादी 2017 में रामपुकार महतो नाम के युवक के साथ हुई थी.
ये भी पढ़ें: Giridih Dowry Murder: गिरिडीह की महिला का शव रामगढ़ से बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मृतका के पिता ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है कि दहेज के लिए पति राम पुकार महतो और अन्य ससुरालवालों ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या की है. उनका आरोप है कि ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. जिसके नहीं दिए जाने के कारण उनकी बेटी की हत्या की गई है. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पिता के आवेदन के आधार पर पुलिस ने हत्या और दहेज उत्पीड़न के गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने पूरे मामले में शव को पंचनामे में बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि ससुराल वाले अंतिम संस्कार कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले में और अनुसंधान तेज करेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को फांसी के फंदे से उतार दिया गया था. उन्होंने बताया पूजा महतो गढ़वा की रहने वाली है और उसकी शादी 2017 रामपुकार महतो के साथ हुई थी.
पलामू के विभिन्न थानों में हर महीने 10 से 12 मामले दहेज उत्पीड़न से संबंधित पहुंचते हैं. 2022 में पलामू में दहेज के लिए एक दर्जन से भी अधिक लड़कियों की हत्या के मामला दर्ज किए गए. दहेज से संबंधित अधिकतर मामले महिला थाने में पहुंचते हैं. कई मामलों में काउंसलिंग के माध्यम से विवाद को सुलझा दिया जाता है. जबकि कई मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करनी पड़ती है.