पलामू: हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में एक महिला दो दिन के मासूम को जन्म देने के बाद छोड़कर भाग गई. बच्चे को जन्म देने वाली महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी या नहीं. पलामू के सीडब्ल्यूसी ने मासूम को अपने निगरानी में एमएमसीएच के आईसीयू में भर्ती करवाया है.
इसे भी पढे़ं: पलामू में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सबानो तरीपर गांव की सहिया ने एक महिला को हॉस्पीटल मे भर्ती करवाया था. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची के जन्म देने के दो दिनों के बाद महिला अस्पताल से फरार हो गई. स्वास्थ्यकर्मी के अनुसार महिला जिस भाषा में लोगों से बात कर रही थी, वह उन्हें समझ में नहीं आ रहा था. महिला के भागने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी को दी, जिसके बाद सीडब्ल्यूसी हुसैनाबाद गई और बच्चे को अपने निगरानी में लिया.