पलामूः संदेहास्पद परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई (Woman Dies In Suspicious Circumstances In Palamu) है. महिला का शव उसके घर के ही कमरे में फंदे से लटका मिला है. महिला की हत्या का आरोप उसके गोतनी के बेटे पर लगा है. पुलिस ने गोतनी के बेटे को हिरासत में ले लिया है. महिला ने पहले से गोतनी के बेटे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. वहीं मृतका के पति का आरोप है कि इसी मारपीट के मुकदमे को लेकर उसकी पत्नी की हत्या की गई है. पूरी घटना पलामू में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के जनकपुरी की है.
ये भी पढे़ं-अपराधियों के निशाने पर सीएसपी, पुलिस ने थाना स्तर पर की समीक्षा
ड्यूटी से लौटने के बाद घर में पत्नी को पाया मृतः मृतका के पति विनय पाठक ने पुलिस को बताया कि ड्यूटी से लौटने के बाद घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद मैंने दरवाजा को तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया. अंदर देखा कि पत्नी पूनम देवी फांसी के फंदे से लटक रही (Dead Body Of Woman Found Hanging In Room) थी. पत्नी का पैर जमीन से सटा हुआ था. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.
जमीन विवाद में अक्सर महिला की होती थी पिटाईः पूनम देवी मूल रूप से तरहसी थाना क्षेत्र के भंडारी के रहने वाली थी, मृतका के पति ने अपने भतीजे आशुतोष पांडेय पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद में आशुतोष पांडेय और उनके परिजन उनकी पत्नी के साथ मारपीट करते थे. मामले को लेकर मई में एफआईआर भी दर्ज करायी गई थी.
एफआईआर वापस लेने के लिए महिला पर दवाब बनाता था आशुतोषः आशुतोष पांडेय इस मुकदमे को उठाने के लिए लगातार दबाव बनाता था. इसी कारण उनकी पत्नी की हत्या की गई है. इस संबंध में टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. फिलहाल इसे आत्महत्या के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.