पलामू: जिला के सदर थाना क्षेत्र के जमुने में हाइवा और बाइक में टक्कर से एक महिला की मौत हो गई है. मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने पांकी डालटनगंज रोड को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामें के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार नीलाम्बर पीताम्बर थाना क्षेत्र की रहने वाली बंसती देवी नामक महिला बाइक से किसी काम से जा रही थी. इसी दौरान जमुने में हाइवा ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार और नीलाम्बर पिताम्बर थाना की पुलिस मौके पर पंहुच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.