पलामू: सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान चियांकी के धर्मा टोला की रहने वाली बबीता देवी के रूप में हुई है. थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि महिला की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है, इसकी जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढे़ं: पलामू: महिला ने ससुराल में की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला लापता थी, जिसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है. पुलिस ने घटना की सूचना उसे भी दे दिया है.