ETV Bharat / state

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पंचायत में पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल - रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय

पलामू में जिस विवाहित महिला की पिटाई की गई थी. उसने आत्महत्या कर ली. उसकी पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया गया था. पुलिस ने 4 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है.

woman committed suicide by hanging in palamu
woman committed suicide by hanging in palamu
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:24 PM IST

पलामूः जिस महिला की उसके प्रेमी के साथ हाथ पैर बांधकर भरी पंचायत में पिटाई की गई थी. उस महिला ने सरेआम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पंचायत करने वालों ने पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया था. महिला ने गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है(woman committed suicide in palamu). महिला का शव गांव में ही पेड़ से झूलता हुआ बरामद हुआ है.

दरसल 18 अगस्त को पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव में एक विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत लगाई थी. इस पंचायत में महिला के प्रेमी महेश पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. प्रेमी ने पंचायत को तत्काल 10 हजार जुर्माना दिया. इस दौरान पंचायत ने दोनों के हाथ पैर बांध कर पिटाई की थी. पिटाई का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया था.

रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि पूरे मामले में पंचायत लगाने वाले चार आरोपियों खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि इसी मामले में अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि महिला द्वारा आत्महत्या की खबर मिली है. इस मामले में गढ़वा पुलिस संपर्क किया गया है. तीन महीने पहले पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी के जितेंद्र नामक युवक की शादी गढ़वा के रमकंडा के रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी. युवती का अपने गांव के ही महेश नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

16- 17 अगस्त की रात महेश विवाहित प्रेमिका से मिलने के लिए बाघी गांव पंहुचा था. ग्रामीणों ने विवाहिता और उसके प्रेमी को छत पर देख लिया था, जिसके बाद ग्रामीण शोर मचाने लगे. ग्रामीणों को चोर को देखते हुए प्रेमी महेश छत से कूद कर भाग गया. लेकिन इसी क्रम में उसकी बाइक गांव में ही छूट गई. 18 अगस्त को महेश अपनी बाइक खोजने गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विवाहिता के पति को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पति ने विवाहिता को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया. इस क्रम में ग्रामीणों ने महेश की पिटाई की और प्रेमिका के साथ रवाना कर दिया गया.

पलामूः जिस महिला की उसके प्रेमी के साथ हाथ पैर बांधकर भरी पंचायत में पिटाई की गई थी. उस महिला ने सरेआम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पंचायत करने वालों ने पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया था. महिला ने गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है(woman committed suicide in palamu). महिला का शव गांव में ही पेड़ से झूलता हुआ बरामद हुआ है.

दरसल 18 अगस्त को पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव में एक विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत लगाई थी. इस पंचायत में महिला के प्रेमी महेश पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. प्रेमी ने पंचायत को तत्काल 10 हजार जुर्माना दिया. इस दौरान पंचायत ने दोनों के हाथ पैर बांध कर पिटाई की थी. पिटाई का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया था.

रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि पूरे मामले में पंचायत लगाने वाले चार आरोपियों खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि इसी मामले में अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि महिला द्वारा आत्महत्या की खबर मिली है. इस मामले में गढ़वा पुलिस संपर्क किया गया है. तीन महीने पहले पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी के जितेंद्र नामक युवक की शादी गढ़वा के रमकंडा के रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी. युवती का अपने गांव के ही महेश नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

16- 17 अगस्त की रात महेश विवाहित प्रेमिका से मिलने के लिए बाघी गांव पंहुचा था. ग्रामीणों ने विवाहिता और उसके प्रेमी को छत पर देख लिया था, जिसके बाद ग्रामीण शोर मचाने लगे. ग्रामीणों को चोर को देखते हुए प्रेमी महेश छत से कूद कर भाग गया. लेकिन इसी क्रम में उसकी बाइक गांव में ही छूट गई. 18 अगस्त को महेश अपनी बाइक खोजने गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विवाहिता के पति को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पति ने विवाहिता को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया. इस क्रम में ग्रामीणों ने महेश की पिटाई की और प्रेमिका के साथ रवाना कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.