पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी सुनील राम पर बाइक सवार अपराधियों द्वारा हमला मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सुनील राम की पत्नी ने ही पूरे हमले की साजिश रची थी. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया था. पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि 4 दिसंबर को जपला पथरा पथ के लंगरकोट गांव के पास बाइक सवार तीन लोगों ने चाकू से गला रेतकर सुनील राम की हत्या की कोशिश की थी. इस घटना में सुनील राम बुरी तरह घायल हुए. जिसके बाद उनका रिम्स में इलाज चल रहा है. सुनील राम की मां प्रेमा देवी ने हुसैनाबाद थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की.
छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ने गुरुवार को हुसैनाबाद थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना को लेकर प्रेमा देवी ने थाना में लिखित आवेदन दिया. जिसके आधार पर हुसैनाबाद थाना में तीन अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच में लगाए गए गुप्तचरों और कॉल डिटेल/तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बिहार के नबीनगर थाना अंतर्गत मझियाव गांव के आरोपी रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. रोशन कुमार ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
शादी से खुश नहीं थी कि पत्नी: एसडीपीओ ने बताया कि रोशन ने खुलासा किया है कि घटना में उसके साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे. इस घटना में प्रयुक्त चाकू लंगरकोट में गिरफ्तार आरोपी के कमरे से बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी रोशन कुमार ने पुलिस को बताया कि पीड़ित सुनील राम की पत्नी के साथ उसका प्रेम संबंध था. पीड़ित की पत्नी इस शादी से खुश नहीं थी. इसलिए उसने उसे प्रेमी से इस घटना को अंजाम दिलवाया. पुलिस ने आरोपी रोशन कुमार के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. छापेमारी टीम में पुलिस पदाधिकारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जगरनाथ धान, अनुसंधानकर्ता एसआई सूचित राणा, एएसआई सोम प्रकाश और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें: मोबाइल से बातचीत के दौरान प्यार, जीने मरने की खाई कसमें, परिवार के खिलाफ जाकर की शादी, लेकिन ना साथ जी सके न मर सके
यह भी पढ़ें: चार बच्चों की मां ने रात में मिलने पहुंचे प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटा, दर्द से तड़पता रहा
यह भी पढ़ें: प्रेमी ने अपनाने से कर दिया था इनकार, प्रेमिका ने टांगी से काटकर लिया बदला