ETV Bharat / state

पलामूः उत्तर कोयल नहर में पानी छोड़ने का मार्ग प्रशस्त, हजारों किसानों को मिलेगा लाभ - उत्तर कोयल नहर से होगी सिंचाई

भीम बराज से निकली उत्तर कोयल मुख्य नहर में बुधवार को पानी छोड़ दिया जाएगा. नहर में पानी छोड़े जाने से पलामू के हुसैनाबाद की 12 हजार हेक्टेयर के साथ-साथ बिहार के करीब 72 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई संभव हो सकेगी.

उत्तर कोयल नहर से जल्द पानी छोड़ने की तैयारी
उत्तर कोयल नहर से जल्द पानी छोड़ने की तैयारी
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 5:07 PM IST

पलामूः जिले के मोहम्मदगंज भीम बराज से निकली उत्तर कोयल मुख्य नहर में बुधवार को पानी छोड़ दिया जाएगा. नहर के जीर्णोद्धार का कार्य चलने की वजह से इस वर्ष अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है, जबकि बिहार के औरंगाबाद जिले के किसानों के साथ विभागीय अभियंताओं ने 10 जुलाई तक पानी छोड़े जाने का वादा किया था.

वादे के मुताबिक पानी नहीं छोड़े जाने के बाद जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख अशोक कुमार चौधरी ने गत दिनों मोहम्मदगंज बराज स्थल पहुंचकर जायजा लेने के बाद 15 जुलाई से नहर में पानी छोड़ने की बात कही थी.

उन्होंने जीर्णोद्धार कार्य कर रही कंपनी वेपकाॅस के अधिकारियों को नहर में बनाये गये डायवर्सन को हटाने का निर्देश भी दिया था. जीर्णोंद्धार कंपनी के सर्वेयर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को डायवर्सन हटाने का काम पूरा कर लिया गया है. नवनिर्मित पुल से आवागमन शुरू कराने के लिए संपर्क सड़क का काम भी युद्धस्तर पर कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में छात्रों के उड़ान पर लगी ब्रेक, सताने लगी है भविष्य की चिंता

उन्होंने बताया कि डायवर्सन हटने के बाद पुल से आवागमन शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. विभागीय निर्देश के अनुसार मंगलवार को ही उत्तर कोयल नहर को जलप्रवाह के लिए तैयार कर लिया जाएगा.

विभाग बुधवार को नहर में पानी छोड़ सकता है. नहर में पानी छोड़े जाने से पलामू के हुसैनाबाद की 12 हजार हेक्टेयर के साथ-साथ बिहार के करीब 72 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई संभव हो सकेगी. बिहार के औरंगाबाद जिले के राष्ट्रीय किसान मजदूर विकास मंच के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीर्णोद्धार के नाम पर किसानों के खेतो तक पानी नहीं देने का कार्य जल संसाधन विभाग कर रहा है. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को नहर में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा गया तो किसान जोरदार आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे. उत्तर कोयल नहर में पानी छोड़ने का मार्ग प्रशस्त, डायवर्सन तोड़, पुल का संपर्क पथ बनाया गया.

पलामूः जिले के मोहम्मदगंज भीम बराज से निकली उत्तर कोयल मुख्य नहर में बुधवार को पानी छोड़ दिया जाएगा. नहर के जीर्णोद्धार का कार्य चलने की वजह से इस वर्ष अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है, जबकि बिहार के औरंगाबाद जिले के किसानों के साथ विभागीय अभियंताओं ने 10 जुलाई तक पानी छोड़े जाने का वादा किया था.

वादे के मुताबिक पानी नहीं छोड़े जाने के बाद जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख अशोक कुमार चौधरी ने गत दिनों मोहम्मदगंज बराज स्थल पहुंचकर जायजा लेने के बाद 15 जुलाई से नहर में पानी छोड़ने की बात कही थी.

उन्होंने जीर्णोद्धार कार्य कर रही कंपनी वेपकाॅस के अधिकारियों को नहर में बनाये गये डायवर्सन को हटाने का निर्देश भी दिया था. जीर्णोंद्धार कंपनी के सर्वेयर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को डायवर्सन हटाने का काम पूरा कर लिया गया है. नवनिर्मित पुल से आवागमन शुरू कराने के लिए संपर्क सड़क का काम भी युद्धस्तर पर कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में छात्रों के उड़ान पर लगी ब्रेक, सताने लगी है भविष्य की चिंता

उन्होंने बताया कि डायवर्सन हटने के बाद पुल से आवागमन शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. विभागीय निर्देश के अनुसार मंगलवार को ही उत्तर कोयल नहर को जलप्रवाह के लिए तैयार कर लिया जाएगा.

विभाग बुधवार को नहर में पानी छोड़ सकता है. नहर में पानी छोड़े जाने से पलामू के हुसैनाबाद की 12 हजार हेक्टेयर के साथ-साथ बिहार के करीब 72 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई संभव हो सकेगी. बिहार के औरंगाबाद जिले के राष्ट्रीय किसान मजदूर विकास मंच के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीर्णोद्धार के नाम पर किसानों के खेतो तक पानी नहीं देने का कार्य जल संसाधन विभाग कर रहा है. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को नहर में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा गया तो किसान जोरदार आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे. उत्तर कोयल नहर में पानी छोड़ने का मार्ग प्रशस्त, डायवर्सन तोड़, पुल का संपर्क पथ बनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.