पलामू: वार्ड पार्षद के बेटे और उसके दोस्त ने आपसी वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक की हत्या की योजना बनाई. हत्या के लिए दोनों ने मिलकर एक हथियार भी खरीदा. लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही आपस में गोली चल गई और वार्ड पार्षद के दोस्त के जांघ के आर पार हो गई. पुलिस ने पूरे मामले में वार्ड पार्षद के बेटे को गिरफ्तार (Police Arrested Ward Councilor Son) कर लिया है जबकि जख्मी युवक को पुलिस की निगरानी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: पलामू में दुर्घटना में दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
गुरुवार की रात 10 बजे के करीब पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बीएन कॉलेज रोड हमीदगंज में गोली चली थी. इस घटना में रंजन कुमार नामक युवक के जांघ में गोली आर पार हो गई थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपी वार्ड पार्षद के बेटे अमन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जख्मी रंजन कुमार का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
टाउन थानेदार सब इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि दोनों ने मिलकर आपसी वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक की हत्या की योजना तैयार की थी, इसी क्रम में गोली चली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार और गोली बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि गोली चलने के बाद अमर ने हथियार को घर में छुपा दिया था. पुलिस ने घर से ही हथियार को बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच भी कर रही है. पुलिस अमन और जख्मी से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि दोनों ने हथियार कहां से खरीदा है. जख्मी रंजन को अस्पताल में पुलिस की निगरानी में रखा गया है और इलाज किया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थानेदार अभय कुमार सिन्हा, टीओपी 3 के प्रभारी मन्तुष्ट महतो, टीओपी 1 के प्रभारी रेवाशंकर राणा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.