पलामू: नवनिर्वाचित विधायक से मिलने और मिलकर अपनी मांगों को रखने के लिए एक व्यक्ति ने अनोखा तरीका अपनाया है. हुसैनाबाद निवासी लवकुश विश्वकर्मा अपने सपनो को पूरा करने के लिए 90 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा कर हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश कुमार सिंह से मिलने मेदिनीनगर पहुंचा और मुलाकात की.
इस कड़ाके की ठंड में पैदल 90 किलोमीटर का सफर तय करके पलामू के बैरिया बाजार समिती स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे लवकुश विश्वकर्मा अपनी अनोखी मांगों को नवनिर्वाचित विधायक के पास रखना चाहते थे. लवकुश विश्वकर्मा का सपना है कि 27 वर्षो से बंद पड़ा जपला सीमेंट फैक्ट्री फिर से चालू हो और उनके इलाके के लोगों को रोजगार मिले. इसके लिए लवकुश 90 किलोमीटर का सफर पैदल तय किए और हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित अपने नए विधायक कमलेश कुमार सिंह से मुलाकात किया.
इसे भी पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आरपी राजा के पार्थिव शरीर को दी गई श्रद्धांजलि, प्रदेश अध्यक्ष ने उनके निधन को बताया अपूरणीय क्षति
लवकुश विश्वकर्मा बताते हैं कि इसके लिए वे लगातार 3 दिनों तक पैदल यात्रा कर मेदिनीनगर पहुंचे हैं. जिसके बाद वे मुलाकात कर 26 दिसंबर को वापस अपने घर पंहुचे हैं. उन्होंने बताया कि उनका एक ही सपना है कि हुसैनाबाद जिला बने और बंद पड़ी जपला सिमेंट फैक्ट्री दोबारा चालू हो जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके. उनका कहना है कि वे पांच सूत्री मांगों को लेकर मतगणना केंद्र तक गए थे. विधायक कोई बने लेकिन वह अपने विधायक के पास पांच सूत्री मांगो को रखना चाहते थे. उन्होंने बताया कि सिमेंट फैक्ट्री बंद होने से पांच हजार परिवारों का जीवन-यापन में दिक्कत हो गई. बता दें कि जपला सीमेंट फैक्ट्री पिछले 27 वर्षो से बंद पड़ी है. यह पिछले कई चुनावों के लिए बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है.