ETV Bharat / state

90 किलोमीटर पैदल चलकर विधायक से मिलने पहुंचा प्रशंसक, कहा- बंद जपला सीमेंट फैक्ट्री को दोबारा चालू होते देखना है सपना - पलामू के व्यक्ति का अजीब मांग

पलामू में एक व्यक्ति अपनी मांगों को लेकर 90 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा कर हुसैनाबाद से मेदिनीनगर पहुंचा और अपने नवनिर्वाचित विधायक से मिला. हुसैनाबाद के लवकुश विश्वकर्मा लगातार 3 दिनों तक पैदल यात्रा कर विधायक कमलेश कुमार सिंह से मिला और अपनी मांगों को रखा.

Walked 90 km to meet newly elected MLA in palamu
लवकुश विश्वकर्मा
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:35 PM IST

पलामू: नवनिर्वाचित विधायक से मिलने और मिलकर अपनी मांगों को रखने के लिए एक व्यक्ति ने अनोखा तरीका अपनाया है. हुसैनाबाद निवासी लवकुश विश्वकर्मा अपने सपनो को पूरा करने के लिए 90 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा कर हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश कुमार सिंह से मिलने मेदिनीनगर पहुंचा और मुलाकात की.

देखें पूरी खबर

इस कड़ाके की ठंड में पैदल 90 किलोमीटर का सफर तय करके पलामू के बैरिया बाजार समिती स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे लवकुश विश्वकर्मा अपनी अनोखी मांगों को नवनिर्वाचित विधायक के पास रखना चाहते थे. लवकुश विश्वकर्मा का सपना है कि 27 वर्षो से बंद पड़ा जपला सीमेंट फैक्ट्री फिर से चालू हो और उनके इलाके के लोगों को रोजगार मिले. इसके लिए लवकुश 90 किलोमीटर का सफर पैदल तय किए और हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित अपने नए विधायक कमलेश कुमार सिंह से मुलाकात किया.

इसे भी पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आरपी राजा के पार्थिव शरीर को दी गई श्रद्धांजलि, प्रदेश अध्यक्ष ने उनके निधन को बताया अपूरणीय क्षति

लवकुश विश्वकर्मा बताते हैं कि इसके लिए वे लगातार 3 दिनों तक पैदल यात्रा कर मेदिनीनगर पहुंचे हैं. जिसके बाद वे मुलाकात कर 26 दिसंबर को वापस अपने घर पंहुचे हैं. उन्होंने बताया कि उनका एक ही सपना है कि हुसैनाबाद जिला बने और बंद पड़ी जपला सिमेंट फैक्ट्री दोबारा चालू हो जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके. उनका कहना है कि वे पांच सूत्री मांगों को लेकर मतगणना केंद्र तक गए थे. विधायक कोई बने लेकिन वह अपने विधायक के पास पांच सूत्री मांगो को रखना चाहते थे. उन्होंने बताया कि सिमेंट फैक्ट्री बंद होने से पांच हजार परिवारों का जीवन-यापन में दिक्कत हो गई. बता दें कि जपला सीमेंट फैक्ट्री पिछले 27 वर्षो से बंद पड़ी है. यह पिछले कई चुनावों के लिए बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है.

पलामू: नवनिर्वाचित विधायक से मिलने और मिलकर अपनी मांगों को रखने के लिए एक व्यक्ति ने अनोखा तरीका अपनाया है. हुसैनाबाद निवासी लवकुश विश्वकर्मा अपने सपनो को पूरा करने के लिए 90 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा कर हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश कुमार सिंह से मिलने मेदिनीनगर पहुंचा और मुलाकात की.

देखें पूरी खबर

इस कड़ाके की ठंड में पैदल 90 किलोमीटर का सफर तय करके पलामू के बैरिया बाजार समिती स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे लवकुश विश्वकर्मा अपनी अनोखी मांगों को नवनिर्वाचित विधायक के पास रखना चाहते थे. लवकुश विश्वकर्मा का सपना है कि 27 वर्षो से बंद पड़ा जपला सीमेंट फैक्ट्री फिर से चालू हो और उनके इलाके के लोगों को रोजगार मिले. इसके लिए लवकुश 90 किलोमीटर का सफर पैदल तय किए और हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित अपने नए विधायक कमलेश कुमार सिंह से मुलाकात किया.

इसे भी पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आरपी राजा के पार्थिव शरीर को दी गई श्रद्धांजलि, प्रदेश अध्यक्ष ने उनके निधन को बताया अपूरणीय क्षति

लवकुश विश्वकर्मा बताते हैं कि इसके लिए वे लगातार 3 दिनों तक पैदल यात्रा कर मेदिनीनगर पहुंचे हैं. जिसके बाद वे मुलाकात कर 26 दिसंबर को वापस अपने घर पंहुचे हैं. उन्होंने बताया कि उनका एक ही सपना है कि हुसैनाबाद जिला बने और बंद पड़ी जपला सिमेंट फैक्ट्री दोबारा चालू हो जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके. उनका कहना है कि वे पांच सूत्री मांगों को लेकर मतगणना केंद्र तक गए थे. विधायक कोई बने लेकिन वह अपने विधायक के पास पांच सूत्री मांगो को रखना चाहते थे. उन्होंने बताया कि सिमेंट फैक्ट्री बंद होने से पांच हजार परिवारों का जीवन-यापन में दिक्कत हो गई. बता दें कि जपला सीमेंट फैक्ट्री पिछले 27 वर्षो से बंद पड़ी है. यह पिछले कई चुनावों के लिए बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है.

Intro:नए विद्यायक से मिलने के लिए 90 किलोमीटर की किया पदयात्रा, माला पहनाने के बाद पैदल ही पंहुचा घर, सीमेंट फैक्ट्री को चालू होते देखना है सपना

नीरज कुमार , पलामू

इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के निचे खड़े ये है लवकुश विश्वकर्मा, इनका सपना है कि 27 वर्षो से बंद पड़े जपला सीमेंट फैक्ट्री चालू हो जाए या उनके इलाके में नया उधोग लग जाए। लवकुश विश्वकर्मा अपने सपनो को पूरा करने के लिए 90 किलोमीटर का सफर पैदल तय के बैरिया बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर पंहुचे थे जबकि अपने नए विधायक कमलेश कुमार सिंह से मुलाकात करने के बाद वे 26 दिसंबर को वापस अपने घर पंहुचे। वे लगातार छह दिनों तक पैदल चलते रहे।उनका एक ही सपना है हुसैनाबाद ज़िला बने और बंद पड़ी फैक्ट्री चालू हो जाए।


Body:लवकुश विश्वकर्मा तीन दिनों तक लगातार पैदल चल कर मतगणना केंद्र तक पंहुचे थे। उनका कहना है कि वे पांच सूत्री मांगों को लेकर मतगणना केंद्र तक गए थे, विधायक कोई बने सिर्फ अपने विधायक के पास वे पांच सूत्री मांगो को रखना चाहते थे। हुसैनाबाद जिला बने, बंद पड़ी फैक्ट्री चालू हो जिससे पांच हजार परिवारो का चूल्हा जलता था। लड़कियों के लिए विशेष पढ़ाई की व्यवस्था हो और किसानों का कर्ज माफ हो।


Conclusion:जपला सीमेंट फैक्ट्री 27 वर्षो से बंद पड़ी है। यह बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है और जम कर वोट की राजनीति हुई है। लवकुश 90 किलोमीटर पैदल चल कर अपना जुनून दिखाया था अब देखने वाली यह बात होगी की नए विद्यायक क्षेत्र के विकास के लिए कितना जुनून दिखाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.