पलामू: नेवी जवान सूरज कुमार का शव रविवार की रात करीब 12 के करीब चैनपुर के कोल्हुआ स्थित उसके घर पंहुचा. आज उनका अंतिम संस्कार होना है. जिसके लिए नेवी की टीम का इंतजार किया जा रहा है.
नेवी जवान सूरज कुमार का अंतिम संस्कार
परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्हें कॉल पर बताया गया कि नेवी की टीम आ रही है. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों में नाराजगी हुई. अंतिम संस्कार की सलामी के लिए सीआरपीएफ और जिला बल की टीम मौजूद है.
इसे भी पढ़ें-नेवी के जवान सूरज का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, अपहरणकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पालघर में उन्हें जला दिया था जिंदा
CBI जांच की मांग
अंतिम संस्कार को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं. पूरे गांव में मातम है, परिजनों का बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि सूरज का अपहरण नहीं हुआ है. उसकी साजिश के तहत हत्या हुई है. ग्रामीण, सूरज के साथी धर्मेंद्र की भूमिका को लेकर नाराज हैं. वे सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. मौके पर चैनपुर बीडीओ थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.