पलामू: जिले के छतरपुर प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में वोट फॉर वोटर इंडिया रंगोली कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें एसडीओ नरेंद्र कुमार गुप्ता शामिल हुए. इस दौरान एसडीओ ने विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं और छात्रों से मतदाताओं को जागरूक करने में सहयोग करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड में राहुल के साथ प्रियंका भी करेंगी चुनाव प्रचार!
इस कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर प्रशासन काम कर रही है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रशासन द्वारा अन्य लोगों से भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की सफलता के लिए आम मतदाताओं की सहयोग की जरूरत है.
मौके पर एसडीओ ने विद्यालय का अवलोकन कर किचन डाइनिंग हॉस्टल का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने वार्डन को कई दिशा-निर्देश दिए.