ETV Bharat / state

मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, निजी अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद नेशनल हाईवे किया जाम - NH 75 blocked palamu

Villagers vandalized hospital in Chianki. पलामू के चियांकी में महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ की और नेशनल हाइवे जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी परिजनों और ग्रामीणों की झड़प हुई. मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं.

villagers vandalized hospital in Chianki
villagers vandalized hospital in Chianki
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 8:58 PM IST

पलामू: जिले में एक मरीज की मौत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की घटना हुई है. बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस से भी परिजन और ग्रामीण भिड़ गये. बाद में गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 75 को जाम कर दिया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर रहे हैं.

ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत: मिली जानकारी के अनुसार, पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी निवासी रूपा देवी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा के बाद स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने रूपा देवी का ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए. बाद में रूपा देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. रूपा देवी को इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी.

मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित: रूपा देवी की मौत के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अस्पताल में तोड़फोड़ की. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के साथ परिजनों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.

अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग: ग्रामीण मुआवजे और अस्पताल प्रबंधन पर एफआईआर की मांग कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई. सदर थाना प्रभारी दिवाकर कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पलामू: जिले में एक मरीज की मौत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की घटना हुई है. बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस से भी परिजन और ग्रामीण भिड़ गये. बाद में गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 75 को जाम कर दिया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर रहे हैं.

ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत: मिली जानकारी के अनुसार, पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी निवासी रूपा देवी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा के बाद स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने रूपा देवी का ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए. बाद में रूपा देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. रूपा देवी को इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी.

मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित: रूपा देवी की मौत के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अस्पताल में तोड़फोड़ की. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के साथ परिजनों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.

अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग: ग्रामीण मुआवजे और अस्पताल प्रबंधन पर एफआईआर की मांग कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई. सदर थाना प्रभारी दिवाकर कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bokaro News: मरीज की मौत के बाद नर्सिंग होम में परिजनों का हंगामा, डॉक्टर और अन्य कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

यह भी पढ़ें: Giridih News: गिरिडीह में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा

यह भी पढ़ें: Dhanbad News: मरीज की मौत पर निजी अस्पताल में परिजनों का हंगामा, मुआवजे पर बनी सहमति

Last Updated : Jan 8, 2024, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.