ETV Bharat / state

पलामू: नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने की हत्या, 4 गिरफ्तार - पलामू में हत्या के मामले

villagers-murdered-naxalite-husband-and-wife-in-palamu
नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने की हत्या
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 9:12 PM IST

10:20 January 02

पलामू: नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने की हत्या, नक्सली ने एक ग्रामीण को मारी थी गोली

देखें पूरी खबर

पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर में हुए ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. घटनास्थल पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 75 किलोमीटर दूर है. यह इलाका अतिनक्सल प्रभावित है. पुलिस को यहां से शव निकालने में घंटों लग गए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.


नक्सली, उसकी पत्नी और एक ग्रामीण की हुई हत्या
कुंडीलपुर में नक्सली प्रकाश सिंह का उसके गांव के विनोद सिंह के साथ जमीन विवाद था. इसी विवाद में प्रकाश और विनोद के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद प्रकाश ने घर में रखे देसी कट्टे से विनोद सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद विनोद सिंह के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रकाश और उसकी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके अलावा लोगों ने प्रकाश के बच्चों की भी जमकर पिटाई की और घर में आग लगा दी. इस घटना में प्रकाश सिंह के तीन बच्चों को गंभीर रूप से चोट लगी. प्रकाश सिंह की बेटी रजिता ने बताया कि उसने भाग कर जान बचाई जबकि उसके भाई बहनों की भी हत्या का प्रयास किया गया.

वर्षों से था जमीन विवाद
प्रकाश सिंह और विनोद सिंह के बीच वर्षों से जमीन विवाद था. करीब 10 दिन पहले प्रकाश सिंह माओवादी दस्ते छोड़कर गांव आया हुआ था. स्थानीय ग्रामीण भोक्ता भारती ने बताया कि प्रकाश सिंह कुछ दिनों से गांव में ही रह रहा था. जमीन का विवाद इतना बढ़ गया कि इस घटना तक पहुंच गया उसने बताया कि घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. घटना में विनोद सिंह के परिजन के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी शामिल थे.

गांव में कोई नहीं है बोलने को तैयार
ट्रिपल मर्डर के बाद कुंडीलपुर में कोई भी ग्रामीण कुछ बोलने को तैयार नहीं है. अनजान व्यक्ति देखने पर ग्रामीण घर के अंदर चले जाते हैं और दरवाजा बंद कर लेते हैं. घटनास्थल के आस-पास के घरों में कोई भी पुरुष सदस्य गांव में नहीं है. यह इलाका अति नक्सल प्रभावित इलाका है और चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ है. घटनास्थल पर दो पहिया वाहन भी पहुंचना मुश्किल है.

पुलिस ने तेज किया अनुसंधान
घटना के बाद मनातू थाना की पुलिस ने मामले में अनुसंधान तेज कर दिया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटनास्थल अति नक्सल प्रभावित इलाका रहा है इसलिए पुलिस पूरी सावधानी पूर्वक कार्रवाई कर रही है

10:20 January 02

पलामू: नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने की हत्या, नक्सली ने एक ग्रामीण को मारी थी गोली

देखें पूरी खबर

पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर में हुए ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. घटनास्थल पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 75 किलोमीटर दूर है. यह इलाका अतिनक्सल प्रभावित है. पुलिस को यहां से शव निकालने में घंटों लग गए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.


नक्सली, उसकी पत्नी और एक ग्रामीण की हुई हत्या
कुंडीलपुर में नक्सली प्रकाश सिंह का उसके गांव के विनोद सिंह के साथ जमीन विवाद था. इसी विवाद में प्रकाश और विनोद के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद प्रकाश ने घर में रखे देसी कट्टे से विनोद सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद विनोद सिंह के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रकाश और उसकी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके अलावा लोगों ने प्रकाश के बच्चों की भी जमकर पिटाई की और घर में आग लगा दी. इस घटना में प्रकाश सिंह के तीन बच्चों को गंभीर रूप से चोट लगी. प्रकाश सिंह की बेटी रजिता ने बताया कि उसने भाग कर जान बचाई जबकि उसके भाई बहनों की भी हत्या का प्रयास किया गया.

वर्षों से था जमीन विवाद
प्रकाश सिंह और विनोद सिंह के बीच वर्षों से जमीन विवाद था. करीब 10 दिन पहले प्रकाश सिंह माओवादी दस्ते छोड़कर गांव आया हुआ था. स्थानीय ग्रामीण भोक्ता भारती ने बताया कि प्रकाश सिंह कुछ दिनों से गांव में ही रह रहा था. जमीन का विवाद इतना बढ़ गया कि इस घटना तक पहुंच गया उसने बताया कि घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. घटना में विनोद सिंह के परिजन के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी शामिल थे.

गांव में कोई नहीं है बोलने को तैयार
ट्रिपल मर्डर के बाद कुंडीलपुर में कोई भी ग्रामीण कुछ बोलने को तैयार नहीं है. अनजान व्यक्ति देखने पर ग्रामीण घर के अंदर चले जाते हैं और दरवाजा बंद कर लेते हैं. घटनास्थल के आस-पास के घरों में कोई भी पुरुष सदस्य गांव में नहीं है. यह इलाका अति नक्सल प्रभावित इलाका है और चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ है. घटनास्थल पर दो पहिया वाहन भी पहुंचना मुश्किल है.

पुलिस ने तेज किया अनुसंधान
घटना के बाद मनातू थाना की पुलिस ने मामले में अनुसंधान तेज कर दिया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटनास्थल अति नक्सल प्रभावित इलाका रहा है इसलिए पुलिस पूरी सावधानी पूर्वक कार्रवाई कर रही है

Last Updated : Jan 2, 2021, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.