ETV Bharat / state

इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हिरासत में डॉक्टर

पलामू के एक निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है.

पलामू अस्पताल में हंगामा
पलामू अस्पताल में हंगामा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 10:22 PM IST

पलामू: इंजेक्शन लगाने के बाद एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया है एवं स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया है. यह पूरा मामला पलामू के रहेला थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- Bokaro News: प्रसव कराने आई महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बच्ची के शव का दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. दरअसल बिश्रामपुर के झगरुआ के रहने वाली एक आठ वर्षीय बच्ची को बुखार की शिकायत के बाद एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया था. न्यूरो केयर नामक निजी क्लीनिक में बच्ची को इंजेक्शन दिया गया था. इंजेक्शन लेने के बाद कुछ ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी डॉक्टर शमशेर आलम को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और निजी क्लीनिक को सील कर दिया. पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया.

समाचार लिखे जाने तक एमएमसीएच दंडाधिकारी की मौजूदगी में नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था. परिजन पूरे मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा है. रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

पलामू: इंजेक्शन लगाने के बाद एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया है एवं स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया है. यह पूरा मामला पलामू के रहेला थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- Bokaro News: प्रसव कराने आई महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बच्ची के शव का दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. दरअसल बिश्रामपुर के झगरुआ के रहने वाली एक आठ वर्षीय बच्ची को बुखार की शिकायत के बाद एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया था. न्यूरो केयर नामक निजी क्लीनिक में बच्ची को इंजेक्शन दिया गया था. इंजेक्शन लेने के बाद कुछ ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी डॉक्टर शमशेर आलम को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और निजी क्लीनिक को सील कर दिया. पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया.

समाचार लिखे जाने तक एमएमसीएच दंडाधिकारी की मौजूदगी में नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था. परिजन पूरे मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा है. रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.