पलामू: पलामू पुलिस ने कुख्यात अपराधी बाबू बख्शी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी शंकर राम को गिरफ्तार किया है. शंकर राम मेदिनीनगर सदर प्रखंड के जमुने पंचायत के उपमुखिया का पति है. 4 जून को सदर थाना क्षेत्र के मटपुरही में बाबू बख्शी नामक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप शंकर व उसके भाई संजय राम समेत 20 लोगों पर लगा था. पुलिस ने संजय राम समेत तीन अपराधियों को हत्या के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि शंकर राम अपने घर आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर शंकर राम को गिरफ्तार किया. उसने पुलिस को बताया कि बीड़ी पत्ता व्यवसाय विवाद में बाबू बख्शी की हत्या की गई है. हत्या से पहले शंकर राम ने बाबू बख्शी पर गोली चलाने का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस पहले से ही जांच कर रही थी.
पढ़ें:तीन दिनों से शहीद कुंदन के घर में नहीं जला है चूल्हा, शुक्रवार को गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर
पुलिस के अनुसार बाबू बख्शी शंकर राम से बीड़ी पत्ता व्यवसाय मामले में एक लाख रुपये लेवी की मांग कर रहा था और लगातार दबाव बना रहा था. इसी विवाद में हत्या हुई है.