पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के काजिनगर गांव में आसमानी बिजली की चपेट में आने से 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिसमें 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों का इलाज पीएमसीएच मेदिनीनगर में चल रहा है.
रविवार को हैदरनगर थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय शिवकुमारी देवी और 45 वर्षीय मुनिया देवी की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई, जबकि दीपक कुमार, रोहित कुमार और प्रभावती देवी गंभीर रूप से घायल हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को हैदरनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉ अशोक कुमार ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:- गिरिडीह में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने मानसिक रोगी को पीटा, पुलिस ने बचाई जान
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय सभी पीड़ित दोपहर में गांव के पास पशु चराने गए थे. जहां कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई. इस दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ, जिसमें पशु चरा रहे सभी लोग बिजली की चपेट में आकर झुलस गए. जिनमें 2 महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि बाकी लोगों की स्थिती गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.