ETV Bharat / state

पलामू में चोरों का आतंक, 2 चारपहिया वाहन लेकर हुए चंपत - पलामू में अपराध

हुसैनाबाद शहर से दो चारपहिया वाहनों चोरी हो गई है. बता दें कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से पिछले माह भी तीन वाहनों की चोरी हुई थी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Palamu police, theft of vehicles in Palamu, crime in Palamu, latest news of Jharkhand, पलामू पुलिस, पलामू में वाहनों की चोरी, पलामू में अपराध, झारखंड की ताजा खबरें
Palamu police, theft of vehicles in Palamu, crime in Palamu, latest news of Jharkhand, पलामू पुलिस, पलामू में वाहनों की चोरी, पलामू में अपराध, झारखंड की ताजा खबरें
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 12:05 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद सिद्धनाथ गेट के पास वाहन चोर सक्रिय हो गए हैं. एक ही रात शहर से दो वाहनों की चोरी हो गई. चोरी हुई पिकअप वैन के चालक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

देखें पूरी खबर

दो वाहनों की चोरी
चालक ने बताया कि वो डालटनगंज से शराब लेकर हुसैनाबाद आया था. शराब उतारने के बाद अधिक रात होने की वजह से वाहन को गणेश लॉज के पास सड़क पर लगा कर लॉज में आराम करने चला गया और देर रात पिकअप वैन गायब हो गई.

ये भी पढ़ें- ठंड से जम गई रांची! बेड़ो में दिखी बर्फ की चादर

वाहन मालिकों में दहशत
वहीं, सिद्धनाथ नगर गेट के पास से अंगराज सिंह की बोलेरो की चोरी हुई है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से पिछले माह भी तीन वाहनों की चोरी हुई थी. चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस संबंध में वाहन मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में लिखित आवेदन दे दिया है. लगातार वाहन चोरी की घटना से वाहन मालिकों में दहशत है.

ये भी पढ़ें- नए साल के स्वागत के लिए तैयार है लौहनगरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जल्द होगी गिरफ्तारी
थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि हुसैनाबाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पलामू: जिले के हुसैनाबाद सिद्धनाथ गेट के पास वाहन चोर सक्रिय हो गए हैं. एक ही रात शहर से दो वाहनों की चोरी हो गई. चोरी हुई पिकअप वैन के चालक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

देखें पूरी खबर

दो वाहनों की चोरी
चालक ने बताया कि वो डालटनगंज से शराब लेकर हुसैनाबाद आया था. शराब उतारने के बाद अधिक रात होने की वजह से वाहन को गणेश लॉज के पास सड़क पर लगा कर लॉज में आराम करने चला गया और देर रात पिकअप वैन गायब हो गई.

ये भी पढ़ें- ठंड से जम गई रांची! बेड़ो में दिखी बर्फ की चादर

वाहन मालिकों में दहशत
वहीं, सिद्धनाथ नगर गेट के पास से अंगराज सिंह की बोलेरो की चोरी हुई है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से पिछले माह भी तीन वाहनों की चोरी हुई थी. चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस संबंध में वाहन मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में लिखित आवेदन दे दिया है. लगातार वाहन चोरी की घटना से वाहन मालिकों में दहशत है.

ये भी पढ़ें- नए साल के स्वागत के लिए तैयार है लौहनगरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जल्द होगी गिरफ्तारी
थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि हुसैनाबाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:पलामू: ज़िले के हुसैनाबाद मे वाहन चोर सक्रिय हैं। एक ही रात शहर से दो वाहनों की हुई चोरी हो गई।Body:बीती रात हुसैनाबाद शहर से 2 चारपहिया वाहनों की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पलामू: ज़िले के हुसैनाबाद मे वाहन चोर सक्रिय हैं। एक ही रात शहर से दो वाहनों की हुई चोरी हो गई।
शुक्रवार की रात हुसैनाबाद शहर के सिद्धनाथ गेट के समीप से और गणेश लौंज से दो वाहनो की चोरी हो गयी है। गणेश लौंज के पास से पिकअप वाहन जिसका नंबर jh 03N 5426 है। पिकअप वाहन के चालक राहुल कुमार सिंह ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि वो डाल्टेनगंज से शराब लेकर हुसैनाबाद आया था। शराब उतारने के बाद अधिक रात होने की वजह वाहन को गणेश लॉज के पास सड़क पर लगा कर लॉज में आराम करने चले गए थे। सड़क से उनके वाहन की चोरी हो गई। जबकि सिद्धनाथ नगर गेट के समीप से अंगराज सिंह का बोलेरो नंबर jh 10 BF 5642 की चोरी हुई है। उन्होंने अपनी गाड़ी सिद्धनाथ गेट के समीप लगाया था। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से गत माह भी तीन वाहनों की चोरी हुई थी। अबतक पांच चार पहिया वाहनो की चोरी हो चुकी हैं। चोरी की घटना का अभी तक उद्भेदन नहीं हुआ है। बीती रात फिर दो वाहनों की चोरी हो गयी। इस सम्बंध में वाहन मालिक ने अज्ञात चोरों के बिरुद्ध हुसैनाबाद थाने में लिखित आवेदन दे दिया है। उन्होंने चोरों का पता लगाकर चोरों की गिफ्तार करने और वाहन बरामद करने का आग्रह किया है। लगातार वाहन चोरी की घटना से वाहन मालिकों में दहशत है। थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि हुसैनाबाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है। सीसी टीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही परिणाम सामने आएगा।

बाइट: राहुल कुमार सिंह, पिकअप चालकConclusion:हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से गत माह भी तीन वाहनों की चोरी हुई थी। अबतक पांच चार पहिया वाहनो की चोरी हो चुकी हैं। चोरी की घटना का अभी तक उद्भेदन नहीं हुआ है। बीती रात फिर दो वाहनों की चोरी हो गयी।इस सम्बंध में वाहन मालिक ने अज्ञात चोरों के बिरुद्ध हुसैनाबाद थाने में लिखित आवेदन दे दिया है। उन्होंने चोरों का पता लगाकर चोरों की गिफ्तार करने और वाहन बरामद करने का आग्रह किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.