पलामू: जिले के हुसैनाबाद सिद्धनाथ गेट के पास वाहन चोर सक्रिय हो गए हैं. एक ही रात शहर से दो वाहनों की चोरी हो गई. चोरी हुई पिकअप वैन के चालक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दो वाहनों की चोरी
चालक ने बताया कि वो डालटनगंज से शराब लेकर हुसैनाबाद आया था. शराब उतारने के बाद अधिक रात होने की वजह से वाहन को गणेश लॉज के पास सड़क पर लगा कर लॉज में आराम करने चला गया और देर रात पिकअप वैन गायब हो गई.
ये भी पढ़ें- ठंड से जम गई रांची! बेड़ो में दिखी बर्फ की चादर
वाहन मालिकों में दहशत
वहीं, सिद्धनाथ नगर गेट के पास से अंगराज सिंह की बोलेरो की चोरी हुई है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से पिछले माह भी तीन वाहनों की चोरी हुई थी. चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस संबंध में वाहन मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में लिखित आवेदन दे दिया है. लगातार वाहन चोरी की घटना से वाहन मालिकों में दहशत है.
ये भी पढ़ें- नए साल के स्वागत के लिए तैयार है लौहनगरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जल्द होगी गिरफ्तारी
थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि हुसैनाबाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.