ETV Bharat / state

पलामू के दो छात्र की वाराणसी में मौत, अस्सी घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूब गए दोनों - ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा

पलामू के दो छात्र की मौत वाराणसी में गंगा नदी में डूबने से हो गयी है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले दोनों छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी गए गए. जहां नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत (drowning in Ganga in Varanasi) हो गयी.

two-students-of-palamu-died-due-to-drowning-in-ganga-in-varanasi
पलामू
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:41 PM IST

पलामू: जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बनियाडीह बराही से ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा (joint entrance exam) देने उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे दो छात्रों की मौत हो (students of Palamu died in Varanasi) गयी. नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हुई है. घटना सोमवार की सुबह अस्सी पुलिस चौकी घाट वाराणसी की बतायी जा रही है. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों एवं एनडीआरएफ के सहयोग से दोनों छात्रों का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस घटना की सूचना छात्रों के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों छात्र अपने-अपने घर की इकलौती संतान थे.

इसे भी पढे़ं- पलामू में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, पेड़ के नीचे खेल रहे थे दोनों

देर रात गांव लाया जाएगा छात्रों का शवः जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बनियाडीह बराही की वाराणसी में गंगा नदी में डूबने से दोनों छात्रों की मौत हो गई. सोमवार की सुबह अस्सी पुलिस चौकी घाट पर ये हादसा हुआ है. स्थानीय गोताखोरों एवं एनडीआरएफ के सहयोग से दोनों छात्रों का शव बरामद किया गया. परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वो वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर देर रात बराही पहुंचेंगे.

जानकारी के अनुसार बराही गांव निवासी संजय कुमार सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार सिंह (18 वर्ष) और विपिन कुमार सिंह का पुत्र अमन कुमार सिंह (18 वर्ष) दोनों 10 मार्च को बराही गांव से वाराणसी (उत्तर प्रदेश) परीक्षा देने गए थे. 12 जून को परीक्षा देने के बाद आज (सोमवार) की सुबह दोनों वाराणसी के अस्सी घाट पर स्नान करने गए थे. नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में डूब गए. बताया जाता है कि प्रियांशु कुमार के पिता संजय कुमार सिंह नोएडा उत्तर प्रदेश में रहते हैं, जबकि अमन के पिता आर्मी में हैं. दोनों अपने-अपने घर की इकलौती संतान थे. घटना की खबर सुनकर दोनों लड़कों के घर में मातम है.

पलामू: जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बनियाडीह बराही से ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा (joint entrance exam) देने उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे दो छात्रों की मौत हो (students of Palamu died in Varanasi) गयी. नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हुई है. घटना सोमवार की सुबह अस्सी पुलिस चौकी घाट वाराणसी की बतायी जा रही है. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों एवं एनडीआरएफ के सहयोग से दोनों छात्रों का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस घटना की सूचना छात्रों के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों छात्र अपने-अपने घर की इकलौती संतान थे.

इसे भी पढे़ं- पलामू में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, पेड़ के नीचे खेल रहे थे दोनों

देर रात गांव लाया जाएगा छात्रों का शवः जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बनियाडीह बराही की वाराणसी में गंगा नदी में डूबने से दोनों छात्रों की मौत हो गई. सोमवार की सुबह अस्सी पुलिस चौकी घाट पर ये हादसा हुआ है. स्थानीय गोताखोरों एवं एनडीआरएफ के सहयोग से दोनों छात्रों का शव बरामद किया गया. परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वो वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर देर रात बराही पहुंचेंगे.

जानकारी के अनुसार बराही गांव निवासी संजय कुमार सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार सिंह (18 वर्ष) और विपिन कुमार सिंह का पुत्र अमन कुमार सिंह (18 वर्ष) दोनों 10 मार्च को बराही गांव से वाराणसी (उत्तर प्रदेश) परीक्षा देने गए थे. 12 जून को परीक्षा देने के बाद आज (सोमवार) की सुबह दोनों वाराणसी के अस्सी घाट पर स्नान करने गए थे. नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में डूब गए. बताया जाता है कि प्रियांशु कुमार के पिता संजय कुमार सिंह नोएडा उत्तर प्रदेश में रहते हैं, जबकि अमन के पिता आर्मी में हैं. दोनों अपने-अपने घर की इकलौती संतान थे. घटना की खबर सुनकर दोनों लड़कों के घर में मातम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.