पलामूः जिले की हुसैनाबाद पुलिस ने 14 पशुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिक्षक अजय लिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने पथरा रोड स्थित बांध पर गांव के समीप चेकिंग अभियान चलाकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 14 पशुओं के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हुसैनाबाद थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों तस्करों ने बताया कि सभी पशु हैदरनगर के मुस्तफीर खां द्वारा औरंगाबाद भेजा जा रहा था.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 229/2020 दिनांक 04/09/2020 धारा 414/34 भादवि एवं 11ए,डीसीएच पशु क्रूरता अधिनियम 1960 तथा धारा 3/4/5/12/13 झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिसोध अधिनियम 2005 दर्ज कर कांड के प्रथमिकी अभियुक्त मो मुमताज खां, पिता सुभान खां ग्राम सरसतिया, थाना बरडिहा , जिला गढ़वा व शेख गुडन, पिता शेख माबुद, ग्राम घुरुआ, थाना मझिआंव, जिला गढ़वा को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंः पत्नी की टांग तोड़ खुद को चाकू मार की आत्महत्या, बेरोजगारी से था परेशान
थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि 11 उजला बैल, दो लाल बैल व एक उजला गाय को हुसैनाबाद थाना में रखा गया है. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक राजदेव प्रसाद के साथ पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार, एएसआई संतोष कुमार, बीर बहादुर सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.