पलामू: एसपी संजीव कुमार ने पांकी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमण और सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि को लाइन हाजिर किया है. वहीं, टाउन महिला समिति ने तीन महिला थाना प्रभारियों को पदभार दिया है. तीनों महिला दरोगा की पोस्टिंग 2018 बैच में की गई थी.
ये भी पढ़ें-आम बजट में रांची रेल मंडल को नहीं मिला तोहफा, जानिए यात्रियों की क्या है प्रतिक्रिया
कमलेश कुमार को सदर थाना प्रभारी, जबकि पवन कुमार को पांकी थाना प्रभारी बनाया गया है. दोनों 2018 बैच के दरोगा हैं. सब इंस्पेक्टर सुनील लिंडा को टाउन महिला थाना, सोनी कुमारी को छतरपुर और फिरदौस नाज को हुसैनाबाद का महिला थाना प्रभारी बनाया गया है. सभी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने पोस्टिंग की जगह योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है.