पलामू: पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी में नेशनल हाइवे 98 पर ट्रेलर की चपेट में आने से एक महिला और एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया और टेलर में आग लगाने की कोशिश की. पुलिस की मौजूदगी के कारण ग्रामीण आग लगाने में सफल नहीं हो पाए. ग्रामीणों ने इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी किया.
ये भी पढ़ें- रफ्तार का कहर: गिरिडीह में बोलेरो और ऑटो के बीच सीधी टक्कर, 3 की मौत
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के बिगनी कुंवर, उनकी बहन सरिता देवी और उनकी बहू का भाई पवन कुमार बाइक से एक शादी समारोह में भाग लेकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सुल्तानी के बलरा के पास टेलर ने बाइक सवार तीनों लोगों को चपेट में लिया. मौके पर ही बिगनी कुंवर और पवन कुमार की मौत हो गई. सरिता देवी दुर्घटना के दौरान दूर जाकर खेत में गिर गई. घटना के बाद पुलिस ने ट्रेलर चालक विनोद भैया को हिरासत में ले लिया. टेलर छत्तीसगढ़ के रायपुर से बिहार के औरंगाबाद जा रही थी. आरोपी बलरा गांव का ही रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.