पलामूः जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र अररुआ खुर्द में 24 जुलाई को खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया था. विस्फोट की जद में 10 लोग आए थे. जिसमें से आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर थी. गंभीर रूप से जख्मी लोगों का इलाज पटना और रांची के निजी अस्पतालों में चल रहा था. वहीं घटना के एक सप्ताह बाद दो जख्मी लोगों की इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृतकों में पलामू के हरिहरगंज निवासी अख्तर हुसैन (40) और बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र निवासी मोहनलाल शामिल है.
ये भी पढ़ें-Cylinder Blast in Palamu: गैस सिलेंडर फटने से 10 लोग जख्मी, पांच की हालत गंभीर
दो लोगों की मौत से इलाके में मातमः जानकारी के अनुसार अख्तर हुसैन की मौत रांची के एक निजी अस्पताल में हुई है, जबकि मोहनलाल नामक व्यक्ति की मौत पटना में इलाज के क्रम में हुई है. मोहनलाल फेरी का काम करता था और अररुआ में किराए के मकान में रहता था. वहीं इलाजरत दो लोगों की मौत से घटना के बाद इलाके में मातम है. जानकारी के अनुसार अभी भी घटना में जख्मी तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पतालों में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
घर में खाना बनाने के क्रम में लगी थी सिलिंडर में आगः दरअसल, हरिहरगंज थाना क्षेत्र का अररुआ के रहने वाले टेलर मास्टर आजम रिजवी के घर पर पिछले दिनों खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर में आग लग गई थी. आग लगने के बाद आस-पड़ोस और कुछ लोग देखने पहुंचे थे. इसी क्रम में गैस सिलिंडर फट गया था. गैस सिलिंडर फटने से आठ वर्षीय उम्मे हबीबा, 45 वर्षीय रशीदा खातून, मोहनलाल, अख्तर हुसैन, रोशन कुमार, रूही प्रवीण, रामस्वरूप विश्वकर्मा, हबीबा, सैकत आलम और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए थे. सभी को इलाज के लिए स्थानीय हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. वहीं सिलिंडर फटने के बाद टेलर मास्टर मोहम्मद आजम रिजवी का घर भी जल गया था.