पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के कोइरी मोहल्ला में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान (Raid of Electricity Department) चलाया. इस दौरान दो लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करनेवालों के बीच हड़कंप मच गया.
हैदरनगर थाने में प्राथमिकी दर्जः इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करने वाले कुल दो लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज (FIR Lodged Under Electricity Act) कराई है. साथ ही दोनों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. यह जानकारी बुधवार को हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने दी है.
बिजली विभाग का जारी रहेगा अभियानः जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें हैदरनगर के कोइरी मुहल्ला निवासी प्रमोद मेहता और मंजू देवी शामिल हैं. इस अभियान में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता संजय कुमार, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर और मनोज कुमार शामिल थे. इस संबंध में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी छापेमारी अभियान जारी (Electricity Department Raid Campaign) रहेगा. उन्होंने कहा कि बिजली का वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करना गैरकानूनी है. ऐसे लोगों को कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विद्युत कार्यालय जपला में कर सकते हैं कनेक्शन के लिए आवेदनः कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने ऐसे लोगों से अपील की कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला जाकर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है.