पलामूः जिले के मेदिनीनगर में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. घटना मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी की है. मृतक की पहचान मेदिनीनगर के मोहन वर्मा और चैनपुर थाना क्षेत्र के जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
दोनों के परिजन उन्हें पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ले गए. जांच के बाद डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुच गई और मामले को शांत कराने में जुटी.