ETV Bharat / state

Action on Negligence in MGNREGA: मनरेगा में लापरवाही पर कार्रवाई, दो जूनियर इंजीनियर बर्खास्त - झारखंड न्यूज

पलामू में मनरेगा में लापरवाही पर कार्रवाई हुई है. जिसमें दो जूनियर इंजीनियर बर्खास्त किए गए हैं, साथ एक पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी है. इसके अलावा पाटन बीडीओ से शोकॉज मांगा गया है. शनिवार को पलामू डीसी की समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वालों पर ये कार्रवाई की है.

Two junior engineers dismissed for negligence in MGNREGA in Palamu
पलामू में मनरेगा में लापरवाही बरतने पर दो कनीय अभियंता बर्खास्त
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 6:41 AM IST

पलामूः जिला में मनरेगा के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. पलामू में मनरेगा में लापरवाही बरतने पर दो जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है जबकि एक के खिलाफ एफआईआर का निर्देश दिया गया है. वहीं लापरवाही बरतने वाले एक प्रखंड विकास पदाधिकारी से शोकॉज कर जवाब मांगा गया है.

इसे भी पढ़ें- MGNREGA Scam in Jharkhand: झारखंड में मनरेगा की योजनाओं में 100 करोड़ की गड़बड़ी, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

पलामू डीसी ए दोड्डे शनिवार को मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ कई विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट और विस्तृत जानकारी ले रहे थे. इसी क्रम में पाया गया कि पलामू के हुसैनाबाद सतबरवा पाटन और लेस्लीगंज प्रखंड में मनरेगा के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और लापरवाही बरती गई है. इस लापरवाही को देखते हुए डीसी ने हुसैनाबाद और सतबरवा प्रखंड के जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया. वहीं लेस्लीगंज के जूनियर इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया.

मनरेगा की राशि के दुरुपयोग का आरोपः लेस्लीगंज के जूनियर इंजीनियर पर मनरेगा की राशि के दुरुपयोग का आरोप है. जबकि पाटन और सतबरवा के जूनियर इंजीनियरों ने मनरेगा की योजनाओं को लंबे समय से लंबित रखा है और उससे संबंधित रिपोर्ट अधिकारियों को नहीं सौंपा. पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मनरेगा और आंगनबाड़ी के कार्यों को लंबित रखने पर जवाब मांगा गया है. पलामू में इससे पहले पाटन के इलाके में मनरेगा के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई थी. जिसके बाद मुखिया समेत कई कर्मियों खिलाफ
एफआईआर दर्ज हुआ था और पैसों की वसूलने की कार्रवाई भी शुरू हो गई थी.

योजनाओं की समीक्षाः पलामू डीसी की समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को आंगनबाड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. पांडू, पांकी, चैनपुर बीडीओ को अगले 15 दिन के अंदर सभी लाभुकों का आधार सीडिंग करने को कहा गया है. इस बैठक में डीसी ने जिला में पशुओं के वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर पालतू पशुओं को वैक्सीन देने को कहा गया है. इस समीक्षा बैठक में डीडीसी रवि आनंद, प्रशिक्षु आईएएस समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

पलामूः जिला में मनरेगा के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. पलामू में मनरेगा में लापरवाही बरतने पर दो जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है जबकि एक के खिलाफ एफआईआर का निर्देश दिया गया है. वहीं लापरवाही बरतने वाले एक प्रखंड विकास पदाधिकारी से शोकॉज कर जवाब मांगा गया है.

इसे भी पढ़ें- MGNREGA Scam in Jharkhand: झारखंड में मनरेगा की योजनाओं में 100 करोड़ की गड़बड़ी, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

पलामू डीसी ए दोड्डे शनिवार को मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ कई विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट और विस्तृत जानकारी ले रहे थे. इसी क्रम में पाया गया कि पलामू के हुसैनाबाद सतबरवा पाटन और लेस्लीगंज प्रखंड में मनरेगा के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और लापरवाही बरती गई है. इस लापरवाही को देखते हुए डीसी ने हुसैनाबाद और सतबरवा प्रखंड के जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया. वहीं लेस्लीगंज के जूनियर इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया.

मनरेगा की राशि के दुरुपयोग का आरोपः लेस्लीगंज के जूनियर इंजीनियर पर मनरेगा की राशि के दुरुपयोग का आरोप है. जबकि पाटन और सतबरवा के जूनियर इंजीनियरों ने मनरेगा की योजनाओं को लंबे समय से लंबित रखा है और उससे संबंधित रिपोर्ट अधिकारियों को नहीं सौंपा. पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मनरेगा और आंगनबाड़ी के कार्यों को लंबित रखने पर जवाब मांगा गया है. पलामू में इससे पहले पाटन के इलाके में मनरेगा के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई थी. जिसके बाद मुखिया समेत कई कर्मियों खिलाफ
एफआईआर दर्ज हुआ था और पैसों की वसूलने की कार्रवाई भी शुरू हो गई थी.

योजनाओं की समीक्षाः पलामू डीसी की समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को आंगनबाड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. पांडू, पांकी, चैनपुर बीडीओ को अगले 15 दिन के अंदर सभी लाभुकों का आधार सीडिंग करने को कहा गया है. इस बैठक में डीसी ने जिला में पशुओं के वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर पालतू पशुओं को वैक्सीन देने को कहा गया है. इस समीक्षा बैठक में डीडीसी रवि आनंद, प्रशिक्षु आईएएस समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.