पलामू: जिले में अलग-अलग हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मानव तस्करी की शिकार महिलाओं के लिए पलामू में उज्ज्वला गृह का उद्घाटन हुआ है. जिले में देश में दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कई संगठनों ने प्रदर्शन किया है.
अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत
पलामू में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा में सड़क हादसे में बिजलीकर्मी अमरेश शर्मा की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया. पुलिस और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम को हटाया गया. वहीं, पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में लातेहार के व्यवसायी अजय प्रसाद साहू की मौत हो गई. अजय प्रसाद साहू छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से अपनी कार से लातेहार लौट रहे थे. इसी क्रम में रामगढ़ में सामने से आ रही ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई, जिसमें मौके पर ही अजय कुमार साहू की मौत हो गई.
ट्रेन की चपेट में आया युवक
पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जख्मी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. वह मेदिनीनगर के आबादगंज में रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया.
इसे भी पढे़ं:- पलामू: सरना धर्म कोड लागू करने की मांग लेकर प्रदर्शन, नेशनल हाईवे घंटों रहा जाम
पलामू में उज्ज्वला गृह का हुआ उदघाटन
पलामू के चैनपुर प्रखंड के शाहपुर में उज्ज्वला गृह का उद्घाटन आईएएस अधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने किया. उज्ज्वला गृह में मानव तस्करी की शिकार महिलाओं को पुनर्वास के लिए रखा जाएगा. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे. उज्ज्वला गृह में 18 कमरे हैं और सारी सुविधा मौजूद है.
देश में दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कई संगठनों ने किया प्रदर्शन
देश में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में पलामू में कई संगठनों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पहले सभी संगठनों ने रैली निकाली और समाहरणालय के सामने पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भाकपा माले, भीम आर्मी समेत कई संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे.