ETV Bharat / state

पलामू में दुर्घटना में दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

पलामू में सड़क हादसे (Road accident in Palamu) में दो लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा हादसे में तीन अन्य लोग जख्मी हो गए. यह हादसा छतरपुर थाना क्षेत्र के केरकी में हुआ.

two-died-due-to-road-accident-in-palamu
पलामू में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 3:38 PM IST

पलामूः पलामू में सड़क दुर्घटनाओं (Road accident in Palamu) में लगातार लोगों की जान जा रही है. 40 दिनों में 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. अब बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई. छतरपुर थाना क्षेत्र के केरकी में हुई सड़क दुर्घटना में मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. मृतकों के नाम रुकसाना खातून निवासी खैरादोहर, थाना नौडीहा बाजार पलामू और बिरजू भुईयां निवासी सरईडीह बताए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Dhanbad: ट्रक के कुचलने से युवक की मौत, पश्चिम बंगाल का था लड़का

जानकारी के अनुसार एक ऑटो नौडीहा बाजार से डालटनगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान यह छतरपुर थाना क्षेत्र के केरकी में पलट गया. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार महिला-पुरुष की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए MMCH रेफर कर दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रुकसाना खातून जमीन विवाद मामले में मेदिनीनगर जा रही थी. इसी क्रम में ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. ऑटो में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. इधर ऑटो में सवार एक महिला और पुरुष दब गए. इसमें दोनों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. ऑटो चलाने वाला ड्राइवर और सह चालक फरार हो गया. पुलिस ऑटो को जब्त कर थाने ले गई.

पलामूः पलामू में सड़क दुर्घटनाओं (Road accident in Palamu) में लगातार लोगों की जान जा रही है. 40 दिनों में 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. अब बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई. छतरपुर थाना क्षेत्र के केरकी में हुई सड़क दुर्घटना में मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. मृतकों के नाम रुकसाना खातून निवासी खैरादोहर, थाना नौडीहा बाजार पलामू और बिरजू भुईयां निवासी सरईडीह बताए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Dhanbad: ट्रक के कुचलने से युवक की मौत, पश्चिम बंगाल का था लड़का

जानकारी के अनुसार एक ऑटो नौडीहा बाजार से डालटनगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान यह छतरपुर थाना क्षेत्र के केरकी में पलट गया. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार महिला-पुरुष की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए MMCH रेफर कर दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रुकसाना खातून जमीन विवाद मामले में मेदिनीनगर जा रही थी. इसी क्रम में ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. ऑटो में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. इधर ऑटो में सवार एक महिला और पुरुष दब गए. इसमें दोनों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. ऑटो चलाने वाला ड्राइवर और सह चालक फरार हो गया. पुलिस ऑटो को जब्त कर थाने ले गई.

Last Updated : Sep 14, 2022, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.