ETV Bharat / state

Road Accident In Palamu: बेलगाम ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, 6 से अधिक घायल - मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

पलामू में रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला सतबरवा थाना क्षेत्र का है. जहां एनएच 75 पर एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Road Accident In Palamu
Two Died And Six People Injured In Road Accident
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2023, 5:16 PM IST

पलामूः नेशनल हाईवे 75 पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार हाइवे पर बेलगाम ट्रक ने सवारी से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की जान चली गई है, जबकि ऑटो पर सवार 6 लोग घायल हो गए हैं. दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Palamu: कार और बाइक की टक्कर में ससुर और दामाद की मौत, हादसे में कई लोग जख्मी

ऑटो पर सवार होकर सभी जा रहे थे मेदिनीनगरः जानकारी के अनुसार घटना पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के राजडेरवा में नेशनल हाईवे 75 पर हुई. बताया जाता है कि सतबरवा थाना क्षेत्र के हलूमाड़ के रहने वाले कवलधारी सिंह और पार्वती देवी ऑटो से मेदिनीनगर की तरफ जा रहे थे. ऑटो पर कई अन्य लोग भी सवार थे. इसी क्रम में रजडेरवा में ऑटो को सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कवलधारी सिंह और पार्वती देवी की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. एक जख्मी को स्थानीय तूम्बागाड़ा अस्पताल में, जबकि अन्य जख्मी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि दुर्घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं.

पलामूः नेशनल हाईवे 75 पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार हाइवे पर बेलगाम ट्रक ने सवारी से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की जान चली गई है, जबकि ऑटो पर सवार 6 लोग घायल हो गए हैं. दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Palamu: कार और बाइक की टक्कर में ससुर और दामाद की मौत, हादसे में कई लोग जख्मी

ऑटो पर सवार होकर सभी जा रहे थे मेदिनीनगरः जानकारी के अनुसार घटना पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के राजडेरवा में नेशनल हाईवे 75 पर हुई. बताया जाता है कि सतबरवा थाना क्षेत्र के हलूमाड़ के रहने वाले कवलधारी सिंह और पार्वती देवी ऑटो से मेदिनीनगर की तरफ जा रहे थे. ऑटो पर कई अन्य लोग भी सवार थे. इसी क्रम में रजडेरवा में ऑटो को सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कवलधारी सिंह और पार्वती देवी की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. एक जख्मी को स्थानीय तूम्बागाड़ा अस्पताल में, जबकि अन्य जख्मी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि दुर्घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.