पलामू: गिरफ्तार आरोपी मंतोष यादव और लल्लू पांकी थाना क्षेत्र के मतनाग के रहने वाले हैं. 11 अप्रैल को पांकी थाना क्षेत्र के द्वारिका में पीडीएस डीलर शंकर यादव का मंतोष यादव के साथ विवाद हुआ था. इसी विवाद में मंतोष यादव ने आपराधिक गिरोह कैला यादव और उसके सदस्यों के साथ पीडीएस डीलर के घर पर हमला किया था. इस हमले में शंकर यादव ने भाग कर जान बचाई थी.
गिरोह के सदस्यों ने पीडीएस डीलर के परिजनों से रंगदारी भी मांगी थी और फायरिंग की थी. घटना के बाद पलामू अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक ने छापेमारी कर दोनों अपराधियो को गिरफ्तार किया है. गिरोह के बाकी के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.