ETV Bharat / state

पलामू के पश्चिमी भाग से टीएसपीसी का सफाया, टॉप कमांडर गिरेंद्र गिरफ्तार - पलामू में नक्सली न्यूज

पलामू में पुलिस ने टीएसपीसी के कमांडर गिरेंद्र उर्फ गिरेंद्र गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. गिरेंद्र के नेतृत्व में ही संगठन पलामू के कई इलाकों में सक्रिया था. गिरेंद्र पर पलामू में कई बड़े हमले करने का आरोप है. छत्तरपुर के हेसाग, मनातू में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वह शामिल था.

tspc-commander-girendra-ganjhu-arrested-in-palamu
टीएसपीसी का कमांडर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:32 PM IST

पलामू: जिले के पश्चिमी भाग से टीएसपीसी का सफाया हो गया है. टीएसपीसी का टॉप कमांडर गिरेंद्र उर्फ गिरेंद्र गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरेंद्र के नेतृत्व में ही पलामू के हरिहरगंज, पिपरा, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, पांडु, बिश्रामपुर, उंटारी के इलाके में संगठन सक्रिय था. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरेंद्र छत्तरपुर में संगठन को मजबूत करने के लिए योजना तैयार करने आया था, सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. गिरेंद्र चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के हिंदिया का रहने वाला है.

देखें पूरी खबर
गिरेंद्र के नेतृत्व में सक्रिय था TSPC का दस्ता

पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि जिले के पश्चिमी भाग में गिरेंद्र के नेतृत्व में ही TSPC सक्रिय था, गिरेंद्र को स्नोफिलिया है, वह बिहार के औरंगाबाद में इलाज के बाद छत्तरपुर के इलाके में आया हुआ था. इसी सूचना के आलोक में अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि एक साल के दौरान TSPC को कई बड़े झटके लगे हैं. जिसके कारण संगठन कमजोर हो गया है, गिरेंद्र पर ही संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. एसपी ने बताया कि पलामू के पूर्वी भाग में सक्रिय TSPC दस्ते को रडार पर लिया गया है.


इसे भी पढे़ं:- उत्तम नगर: कुछ देर में सुलझा हत्या के प्रयास का मामला, तीन गिरफ्तार

गिरेंद्र पर कई बड़े नक्सल हमले करने का है आरोप
टीएसपीसी के कमांडर गिरेंद्र पर पलामू में कई बड़े हमले करने का आरोप है. छत्तरपुर के हेसाग, मनातू में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वह शामिल था. पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उसपर 8 से अधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गिरेंद्र पिछले पांच सालों से नक्सल दस्ते में सक्रिय था, वह पहले कभी जेल नहीं गया था, पुलिस के पास उसकी कोई फोटो नहीं थी, गिरेंद्र पर इनाम का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था.

पलामू: जिले के पश्चिमी भाग से टीएसपीसी का सफाया हो गया है. टीएसपीसी का टॉप कमांडर गिरेंद्र उर्फ गिरेंद्र गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरेंद्र के नेतृत्व में ही पलामू के हरिहरगंज, पिपरा, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, पांडु, बिश्रामपुर, उंटारी के इलाके में संगठन सक्रिय था. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरेंद्र छत्तरपुर में संगठन को मजबूत करने के लिए योजना तैयार करने आया था, सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. गिरेंद्र चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के हिंदिया का रहने वाला है.

देखें पूरी खबर
गिरेंद्र के नेतृत्व में सक्रिय था TSPC का दस्ता

पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि जिले के पश्चिमी भाग में गिरेंद्र के नेतृत्व में ही TSPC सक्रिय था, गिरेंद्र को स्नोफिलिया है, वह बिहार के औरंगाबाद में इलाज के बाद छत्तरपुर के इलाके में आया हुआ था. इसी सूचना के आलोक में अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि एक साल के दौरान TSPC को कई बड़े झटके लगे हैं. जिसके कारण संगठन कमजोर हो गया है, गिरेंद्र पर ही संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. एसपी ने बताया कि पलामू के पूर्वी भाग में सक्रिय TSPC दस्ते को रडार पर लिया गया है.


इसे भी पढे़ं:- उत्तम नगर: कुछ देर में सुलझा हत्या के प्रयास का मामला, तीन गिरफ्तार

गिरेंद्र पर कई बड़े नक्सल हमले करने का है आरोप
टीएसपीसी के कमांडर गिरेंद्र पर पलामू में कई बड़े हमले करने का आरोप है. छत्तरपुर के हेसाग, मनातू में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वह शामिल था. पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उसपर 8 से अधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गिरेंद्र पिछले पांच सालों से नक्सल दस्ते में सक्रिय था, वह पहले कभी जेल नहीं गया था, पुलिस के पास उसकी कोई फोटो नहीं थी, गिरेंद्र पर इनाम का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.