पलामू: जिले के मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं, तेज रफ्तार होने के कारण अचानक सामने स्कूटी आने से हादसा हुआ. मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
वहीं, चालक समीर खान के अनुसार ट्रक रेणूसागर पावर प्लांट से फ्लाई एफ लोड कर औरंगाबाद की ओर जाते समय यह हादसा हुआ, जहां ट्रक निर्धारित क्षमता से कई गुना ओव्हर लोड था. वहीं, तेज रफ्तार होने के कारण पलट गया. इस दुर्घटना से जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि ओव्हर लोड ट्रकों के आवागमन के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.