पलामू: जिले में कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस दौरान सभी ने पोलपोल स्थित शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कारगिल युद्ध में जिले के दो वीर युगंबर दीक्षित और प्रबोध मेहता ने भी अपने प्राणों का बलिदान दिया था. युगंबर दीक्षित 23 जून 1999 को कारगिल में शहीद हुए थे.
ये भी पढ़ें-विजय दिवस: कारगिल लड़ाई में झारखंड के पलामू से ये 2 वीर हुए थे शहीद, कश्मीर में ही हुआ दाह संस्कार
जिस वक्त युगम्बर शहीद हुए थे, उनकी सेना में नौकरी के दो साल हुए थे. युगंबर दीक्षित के परिजन बताते है कि कारगिल युद्ध शुरू हुआ और रेडियो से सूचना मिली कि सभी जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. तभी युगंबर दीक्षित तुरंत युद्ध के लिए रवाना हो गए थे. युगंबर दीक्षित के दोनों बड़े भाई भी सेना में है.