पलामूः जिले में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. वह पलामू के सतबरवा के इलाके में सरकारी भवन में क्वॉरेंटाइन में था. पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव को डेडीकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
वहीं उसका इलाज किया जाएगा. पलामू में अब 16 कोरोनो के मरीज चिन्हित हुए हैं. 15 मरीज पहले ही ठीक हो कर घर जा चुके हैं . पलामू करीब चार दिन पहले कोरोना मुक्त हुआ था.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 23 जिले हुए संक्रमित, संख्या पहुंची 405
सोमवार को मिले मरीज में कोई लक्षण नही हैं. पलामू के लिए यह राहत की बात है कि सोमवार को मिला कोरोना पॉजिटिव किसी के संपर्क में नही था. वह सीधे क्वारेंटाइन सेंटर में गया था.
पलामू के किसी भी इलाके को कंटेंमेंट जोन बनाने की जरूरत नही पड़ेगी. जिस भवन में वह क्वॉरेंटाइन था उस भवन में मौजूद सभी को आइसोलेट किया गया. भवन को सेनेटाइज किया जा रहा है.