पलामूः झारखंड में राजद ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में संगठन की ताकत को और धार देने के लिए पलामू के बेतला में दो दिन तक राजद नेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत शनिवार से हो रही है.
झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी. इसी कड़ी में शनिवार से बेतला नेशनल पार्क में राजद कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो रही है. इस प्रशिक्षण शिविर में राजद के कई दिग्गज भाग ले रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण शिविर में जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई दिग्गज भाग ले रहे हैं. इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को भी भाग लेना था लेकिन वो मौजूद नहीं रहेंगे.
इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव और उनकी रणनीतियों के बारे में कई टिप्स दिए जाएंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर दो दिनों तक चलेगा. जिसमें कई बड़े नेता भाग लेंगे.
राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड में चार लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के तहत दावा ठोका है. राजद ने पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा लोकसभा सीट पर अपना दावा पेश किया है और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. पलामू और चतरा राष्ट्रीय जनता दल का गढ़ भी रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर खुद की दावेदारी को और मजबूत करेगा. एक लंबे अरसे के बाद पलामू और लातेहार में राष्ट्रीय जनता दल का बड़ा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर राजद का दावा, लेकिन चतरा में पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं
इसे भी पढ़ें- RJD का अनूठा पैर पुजाई का कार्यक्रम, जनता के चरण धोकर संगठन विस्तार करने की योजना!
इसे भी पढ़ें- झारखंड में A टू Z की पार्टी नहीं बन पाया राजद, सभी को साथ लेकर चलने की थी तेजस्वी यादव की इच्छा!