पलामू: जिले के हैदरनगर प्रखंड के बहरपुरा गांव के ग्रामीणों के लिए दुर्गा पूजा में भी मायूसी है. वहज उनके गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से बंद है. 10 दिन पहले हुई भारी बारिश से बहरपुरा गांव की सड़क का एक पुलिया पूरी तरह से बह गया. तब से ग्रामीणों का बाजार और अस्पताल तक जाना मुश्किल हो गया है. बाजारों में खरीदारी और दुर्गा पूजा के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में भी लोग जाने के लिए सोच रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि उनकी परेशानियों को वह शब्दों में बयान नहीं कर सकते. उन्होंने बीडीओ और मुखिया से तत्काल पुलिया की मरम्मत की मांग की है. मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं, मोहम्मदगज प्रखंड के बीरधवर, बरडीहा, पचपोखरी जैसे गांव की सड़क भी बारिश से पूरी तरह बंद हो गई. जिसे बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मानिकचंद शर्मा के प्रयास से बीडीओ ने मरम्मत कराकर चालू करा दिया. उन गांवों से आवागमन शुरू हो गया है. वहीं, हैदरनगर बीडीओ राहुल देव और मुखिया बिमला देवी इस तरह के काम के लिए फंड देने की बात से पल्ला झाड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सीने पर कलश स्थापना कर माता की आराधना करती है हठयोगी महिला, पिछले 5 सालों से जारी है सिलसिला
गौरतलब है कि कबरा कला-हैदरनगर पथ में मुरही नाला के पुल का संपर्क पथ बह जाने से करीब एक दर्जन गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया था. ग्रामीणों ने श्रमदान कर पुल के संपर्क पथ की मरम्मत कराकर आवागमन बहाल कराया था.