पलामू: पटाखा छोड़ रहे बच्चों के बीच एक बेकाबू ट्रैक्टर घुस गया. इस घटना में चार बच्चे जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर ही किया गया है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने हंगामा भी किया है. यह घटना पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के सिगसिगी में हुई है.
ये भी पढ़ें- गोड्डा के पथरगामा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 से ज्यादा लोग घायल, घना कोहरा बना हादसे का कारण
घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया था, जबकि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रहल थाना क्षेत्र के सिगसिगी में कुछ बच्चे रोड पर पटाखा छोड़ रहे थे, इसी क्रम में तेज गति से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था. ट्रैक्टर को देख बच्चे भगाने का प्रयास करने लगे. लेकिन ड्राइवर ने बच्चों की तरफ ही ट्रैक्टर को मोड़ दिया. इस घटना में चार बच्चे जख्मी हो गए जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया है. इस घटना में पंचायत के मुखिया के भतीजे समेत अन्य बच्चें जख्मी हुए हैं.
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर नशे की हालत में था और इसी क्रम में उसने ट्रैक्टर को बच्चे के बीच घुसा दिया. ट्रैक्टर पर बालू लदा था और तेज गति से गुजर रहा था. स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय थाना एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेगा और घटना की जानकारी देगा. रेहला के थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है, ग्रामीणों ने अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.