ETV Bharat / state

Palamu News: फर्जी कागजात बनाकर ले लिया लाखों मुआवजा, पीड़ित ने दर्ज करवाई एफआईआर - झारखंड न्यूज

पलामू में फर्जी कागजात बनाकर मुआवजा लेने की खबर सामने आई है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

Took compensation by making fake documents in Palamu
Took compensation by making fake documents in Palamu
author img

By

Published : May 5, 2023, 11:28 AM IST

पलामूः फर्जी कागजात और वंशावली बनाकर लाखों रुपये जमीन का मुआवजा ले लिया गया, बाद में जब जमीन के वास्तविक मालिक को जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए. पूरे मामले में उसने एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः Palamu News: पीपल के पेड़ के नीचे से बरामद हुआ बजरंग बली की मूर्ति, छानबीन में जुटी पुलिस

पलामू में नेशनल हाईवे 98 के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. नेशनल हाईवे पलामू को बिहार के औरंगाबाद से जोड़ती है. नेशनल हाईवे के फोरलेन के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़े पैमाने पर जमीन का अधिग्रहण किया है. इसी कड़ी में एक जानकारी निकलकर सामने आई है कि पिपरा प्रखंड में कुछ लोगों ने जमीन के फर्जी दस्तावेज और वंशावली बनाकर मुआवजे की राशि ले ली है. मामले में पीड़ित ने सभी आरोपियों खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोपियों ने 18.46 लाख रुपये मुआवजा लिया है.

दरअसल पलामू के पिपरा प्रखंड के रहने वाले दुखद ठाकुर ने अपने गांव के ही जगदीश ठाकुर, मुनारिक ठाकुर, आत्मदेव ठाकुर, प्रभु ठाकुर और अशरेस ठाकुर पर फर्जी कागजात बनाकर मुआवजा की राशि हड़पने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि नेशनल हाईवे 98 में उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है जो पैतृक संपत्ति है. इस जमीन के एवज में फर्जी तरीके से एलपीसी तैयार कर आरोपियों ने मुआवजे की राशि ली है. जगदीश और अशरेस ठाकुर ने 6.92 लाख अलग अलग लिया है. जबकि मुनारी प्रभु और आत्म देव ठाकुर ने अलग अलग 1.53 लाख रुपये लिए हैं.

पूरे मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच का जिम्मा एक सीनियर पुलिस अधिकारी को दिया गया है. पुलिस मामले में जमीन के कागजातों के साथ-साथ एलपीसी की भी जांच करेगी. नेशनल हाईवे 98 का फोरलेन का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है, कई इलाकों में जमीन अधिग्रहण की समस्या को दूर कर लिया गया है.

पलामूः फर्जी कागजात और वंशावली बनाकर लाखों रुपये जमीन का मुआवजा ले लिया गया, बाद में जब जमीन के वास्तविक मालिक को जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए. पूरे मामले में उसने एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः Palamu News: पीपल के पेड़ के नीचे से बरामद हुआ बजरंग बली की मूर्ति, छानबीन में जुटी पुलिस

पलामू में नेशनल हाईवे 98 के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. नेशनल हाईवे पलामू को बिहार के औरंगाबाद से जोड़ती है. नेशनल हाईवे के फोरलेन के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़े पैमाने पर जमीन का अधिग्रहण किया है. इसी कड़ी में एक जानकारी निकलकर सामने आई है कि पिपरा प्रखंड में कुछ लोगों ने जमीन के फर्जी दस्तावेज और वंशावली बनाकर मुआवजे की राशि ले ली है. मामले में पीड़ित ने सभी आरोपियों खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोपियों ने 18.46 लाख रुपये मुआवजा लिया है.

दरअसल पलामू के पिपरा प्रखंड के रहने वाले दुखद ठाकुर ने अपने गांव के ही जगदीश ठाकुर, मुनारिक ठाकुर, आत्मदेव ठाकुर, प्रभु ठाकुर और अशरेस ठाकुर पर फर्जी कागजात बनाकर मुआवजा की राशि हड़पने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि नेशनल हाईवे 98 में उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है जो पैतृक संपत्ति है. इस जमीन के एवज में फर्जी तरीके से एलपीसी तैयार कर आरोपियों ने मुआवजे की राशि ली है. जगदीश और अशरेस ठाकुर ने 6.92 लाख अलग अलग लिया है. जबकि मुनारी प्रभु और आत्म देव ठाकुर ने अलग अलग 1.53 लाख रुपये लिए हैं.

पूरे मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच का जिम्मा एक सीनियर पुलिस अधिकारी को दिया गया है. पुलिस मामले में जमीन के कागजातों के साथ-साथ एलपीसी की भी जांच करेगी. नेशनल हाईवे 98 का फोरलेन का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है, कई इलाकों में जमीन अधिग्रहण की समस्या को दूर कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.