पलामूः स्वतंत्रता दिवस(independence day) से 24 घंटे से पहले हर घर तिरंगा अभियान पूरे जोर शोर के साथ मनाया गया. रविवार को पलामू के सभी इलाकों में तिरंगा के साथ लोगों ने रैलियां निकाली. पलामू शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाके तिरंगा से पट गए हैं. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में रविवार को 5051 फीट के तिरंगा(national flag of 5051 feet) के साथ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में स्कूली बच्चों के साथ-साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए. पलामू के युवाओं ने 5051 फीट यानी करीब 1.5 किलोमीटर के तिरंगा के साथ यात्रा निकाली.
तिरंगा यात्रा की शुरुआत विधायक पुष्पा देवी, प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने की. तिरंगा यात्रा(tiranga yatra) ने पलामू के बैरिया चौक से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण किया. भारत माता की जय समेत कई नारे गूंजते रहे. पलामू की सड़कों पर पहली बार 1.5 किलोमीटर के तिरंगा के साथ यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा में काफी संख्य में युवा, बुजुर्ग, स्कूली छात्र शामिल हुे.
पलामू में शनिवार को महाराष्ट्र के धमाल बैंड की मौजूदगी में तिरंगा यात्रा निकाली गई. पलामू के सभी इलाकों में लगातार धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई.पलामू के छतरपुर, हरिहरगंज, नावाबाजार, सतबरवा, पड़वा, रामगढ़, रेहला, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद के इलाके में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई. रविवार को पलामू में नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी ने भी तिरंगा यात्रा निकाली.
पलामू में 5051 फीट का तिरंगा लेकर निकाली गई यात्रा, सैकड़ों लोग हुए शामिल - स्वतंत्रता दिवस
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से चला. पलामू में भी लोगों ने धूमधाम से tiranga yatra निकाली.
पलामूः स्वतंत्रता दिवस(independence day) से 24 घंटे से पहले हर घर तिरंगा अभियान पूरे जोर शोर के साथ मनाया गया. रविवार को पलामू के सभी इलाकों में तिरंगा के साथ लोगों ने रैलियां निकाली. पलामू शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाके तिरंगा से पट गए हैं. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में रविवार को 5051 फीट के तिरंगा(national flag of 5051 feet) के साथ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में स्कूली बच्चों के साथ-साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए. पलामू के युवाओं ने 5051 फीट यानी करीब 1.5 किलोमीटर के तिरंगा के साथ यात्रा निकाली.
तिरंगा यात्रा की शुरुआत विधायक पुष्पा देवी, प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने की. तिरंगा यात्रा(tiranga yatra) ने पलामू के बैरिया चौक से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण किया. भारत माता की जय समेत कई नारे गूंजते रहे. पलामू की सड़कों पर पहली बार 1.5 किलोमीटर के तिरंगा के साथ यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा में काफी संख्य में युवा, बुजुर्ग, स्कूली छात्र शामिल हुे.
पलामू में शनिवार को महाराष्ट्र के धमाल बैंड की मौजूदगी में तिरंगा यात्रा निकाली गई. पलामू के सभी इलाकों में लगातार धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई.पलामू के छतरपुर, हरिहरगंज, नावाबाजार, सतबरवा, पड़वा, रामगढ़, रेहला, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद के इलाके में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई. रविवार को पलामू में नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी ने भी तिरंगा यात्रा निकाली.