डाल्टनगंज: भारतीय रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 53357/53358 डेहरी ऑनसोन और बरकाकाना के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के आने-जाने के समय में बदलाव किया है. बीते दिनों पलामू सांसद बीडी राम से लोगों ने ट्रेन के समय में परिवर्तन की मांग की थी.
दरअसल, कुछ दिन पहले पलामू सांसद बीडी राम से लोगों ने मांग की थी कि बरकाकाना से डाल्टनगंज होते हुए डेहरी ऑनसोन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदवाल किया जाए, ताकि आम लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके. जिस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने समय परिवर्तित करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:- सांसद ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद
बरकाकाना-डेहरी आनसोन पैसेंजर ट्रेन और डेहरी आनसोन बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन (53357/53358) के परिवर्तित समय-सारिणी में पैसेंजर ट्रेन 53357 डाल्टनगंज में 11:05 के बदले 13.08 बजे आएगी और जपला में 15:48 बजे पहुंचेगी. जबकि ट्रेन संख्या 53358 अब डेहरी ऑनसोन से 14:30 खुलेगी और जपला में 15:44 बजे पहुंचेगी. जपला रेलवे यातायात निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन तत्काल नए समय सारणी से ही होगा.