ETV Bharat / state

पलामू: पैसेंजर ट्रेनों का बदला समय, रेलवे की नई समय-सारणी जारी - रेलवे की नई समय-सारणी जारी

बरकाकाना और डेहरी ऑनसोन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है. पलामू सांसद से लोगों ने मांग किया था कि बरकाकाना और डेहरी ऑनसोन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का समय बदला जाए. जिसपर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 53357 और 53358 की समय में परिवर्तन किया है.

रेलवे समय-सारणी
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 4:23 AM IST

डाल्टनगंज: भारतीय रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 53357/53358 डेहरी ऑनसोन और बरकाकाना के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के आने-जाने के समय में बदलाव किया है. बीते दिनों पलामू सांसद बीडी राम से लोगों ने ट्रेन के समय में परिवर्तन की मांग की थी.

Time table changes for passenger trains in palamu
परिवर्तित समय-सारणी

दरअसल, कुछ दिन पहले पलामू सांसद बीडी राम से लोगों ने मांग की थी कि बरकाकाना से डाल्टनगंज होते हुए डेहरी ऑनसोन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदवाल किया जाए, ताकि आम लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके. जिस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने समय परिवर्तित करने का फैसला किया है.

Time table changes for passenger trains in palamu
परिवर्तित समय-सारणी

ये भी पढ़ें:- सांसद ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद

बरकाकाना-डेहरी आनसोन पैसेंजर ट्रेन और डेहरी आनसोन बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन (53357/53358) के परिवर्तित समय-सारिणी में पैसेंजर ट्रेन 53357 डाल्टनगंज में 11:05 के बदले 13.08 बजे आएगी और जपला में 15:48 बजे पहुंचेगी. जबकि ट्रेन संख्या 53358 अब डेहरी ऑनसोन से 14:30 खुलेगी और जपला में 15:44 बजे पहुंचेगी. जपला रेलवे यातायात निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन तत्काल नए समय सारणी से ही होगा.

डाल्टनगंज: भारतीय रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 53357/53358 डेहरी ऑनसोन और बरकाकाना के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के आने-जाने के समय में बदलाव किया है. बीते दिनों पलामू सांसद बीडी राम से लोगों ने ट्रेन के समय में परिवर्तन की मांग की थी.

Time table changes for passenger trains in palamu
परिवर्तित समय-सारणी

दरअसल, कुछ दिन पहले पलामू सांसद बीडी राम से लोगों ने मांग की थी कि बरकाकाना से डाल्टनगंज होते हुए डेहरी ऑनसोन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदवाल किया जाए, ताकि आम लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके. जिस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने समय परिवर्तित करने का फैसला किया है.

Time table changes for passenger trains in palamu
परिवर्तित समय-सारणी

ये भी पढ़ें:- सांसद ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद

बरकाकाना-डेहरी आनसोन पैसेंजर ट्रेन और डेहरी आनसोन बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन (53357/53358) के परिवर्तित समय-सारिणी में पैसेंजर ट्रेन 53357 डाल्टनगंज में 11:05 के बदले 13.08 बजे आएगी और जपला में 15:48 बजे पहुंचेगी. जबकि ट्रेन संख्या 53358 अब डेहरी ऑनसोन से 14:30 खुलेगी और जपला में 15:44 बजे पहुंचेगी. जपला रेलवे यातायात निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन तत्काल नए समय सारणी से ही होगा.

Intro:NBody:यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 53357 एवं 53358 पैसेंजर ट्रेन का समय बदला

पलामू- मुगलसराय रेल मंडल के डेहरी ऑन सोन - बड़काखाना के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी के समय मे परिवर्तन कर दिया गया है। गत दिनों पलामू सांसद विष्णुदयाल राम को रेल ब्रिज के शिलान्यास के दौरान लोगो ने ट्रेन के समय मे परिवर्तन करने की मांग की थी।
बरकाकाना -डेहरी आनसोंन पैसेंजर ट्रेन व डेहरी आनसोंन बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन (53357/53358) के समय-सारिणी में परिवर्तन कर दिया गया है। अब यह ट्रेन (53357) डालटनगंज में 11:05 के स्थान पर अपराह्न एक बजकर आठ मिनट(13.08 बजे) आयेगी और जपला में पौने चार बजे(15:48) पहुंचेगी। जबकि 53358 अब डेहरी ऑन सोन से अपराह्न ढ़ाई बजे (14:30) खुलेगी और जपला में पौने चार बजे (15:44) पहुंचेगी।जपला यातायात निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन तत्काल नए समय सारणी के अनुसार होगा।Conclusion:N
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.