पलामू: पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघ देखा गया है. बाघ ने एक मवेशी का भी शिकार किया है. पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी क्षेत्र में बाघ को देखा गया है, बाघ के मिलने के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पीटीआर के अधिकारी इलाके में कैम्प कर रहे हैं. बाघ का स्कैट और पग मार्क को लिया गया है. जबकि इलाके में उच्च क्षमता वाले कैमरे को लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पीटीआर पहुंचा बाघ हुआ गायब, आखिरी बार लातेहार-लोहरदगा सीमा पर हुआ था ट्रेस
पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि बाघ के मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से बाघ के वास्तविक लोकेशन की जानकारी शेयर नहीं की जा रही है. इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है और ग्रामीणों के साथ बातचीत की गई है. बाघ के मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है. बाघ ने जिस मवेशी का शिकार किया है उसके मालिक को मुआवजा दिया जाएगा.
दरसअल, पलामू टाइगर रिजर्व में इससे पहले मार्च अप्रैल में बाघ देखा गया था. बताया जा रहा था कि वह बाघ बांधवगढ़ के इलाके से पीटीआर में दाखिल हुआ था. जून के बाद उस बाघ के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी. अधिकारी पता लगा रहे हैं कि वह यह बाघ बांधवगढ़ वाला है या नया है. कुछ दिनों पहले नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने बाघों की गिनती का आंकड़ा जारी किया था. जिसमें पीटीआर के इलाके में एक बाघ होने की बात कही थी.
मार्च के बाद अक्टूबर में पीटीआर के इलाके में बाघ देखा गया है. पीटीआर 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. पीटीआर का कॉरिडोर सतपुडा से जुड़ा हुआ है. पीटीआर में अक्टुबर से मार्च तक बड़ी संख्या में पर्यटक घुमने के लिए आते हैं.