पलामू: पुलिस की वर्दी पहने ठगों ने एक महिला को निशाना बनाया है और उसके लाखों के जेवरात को गायब कर दिया है. दरअसल, ठगों ने पुलिस की वर्दी पहन कर महिला को चेकिंग के लिए रोका उसके बाद महिला के सोने के जेवरात को बदल दिया (Fraud with woman in MMCH Palamu). पूरी घटना पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर की है. पूरे मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है और पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: रांची में बाप बेटे की ठग जोड़ी! मोबाइल दुकानदार को लगाया 21 हजार का चूना
जानकारी के अनुसार निधि नगर की रहने वाली मंजू देवी नाम की महिला एमएमसीएच में इलाज के लिए गई हुई थी. अस्पताल में अंदर प्रवेश करने के बाद वर्दीधारी युवक ने उन्हें रोका और कहा कि साहब आपको बुला रहे हैं. युवक महिला को एक दूसरे वर्दीधारक के पास ले गया. वर्दी धारक ने महिला से कहा कि अस्पताल में सोने के जेवर पहनकर आना प्रतिबंधित है. अब सोने के जेवरात को उतार दीजिए. महिला ने सोने के जेवरात को उतारकर कागज में रख दिया. कागज में रखने के बाद वर्दीधारक ने उसे अपने पास रख लिया और कुछ देर बाद महिला को वापस कर दिया. वर्दीधारी ठगों ने महिला को नकली जेवरात दे दिए थे. महिला ने बाद में जब कागज को खोल कर देखा तो पाया कि उसमें नकली जेवरात है.
अस्पताल से बाहर निकल कर महिला ने वर्दी धारियों को खोजना शुरू किया तो दोनों ठग नहीं मिले. पूरे मामले में पीड़ित मंजू देवी ने मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. कुछ महीने पहले मेदिनीनगर में इसी तरह एक महिला सोने के जेवरात को दोगना करने के नाम पर ठगी का शिकार हुई थी.