पलामूः जिला पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और जेजेएमपी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीएसपीसी के तीन टॉप कमांडर और जेजेएमपी के दो सदस्यों को गिरफ्तार है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने सात हथियार जब्त किया है, जिसमें छह रायफल और एक पिस्टल है. एक हथियार पुलिस से लूटी हुई थी. हथियार कहां से लूटी गई थी पुलिस इसकी जांच कर रही है.
और पढ़ें- हार्डकोर नक्सली बिरसा मुंडा उर्फ नैना गिरफ्तार, चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों पर किया था हमला
रांची से गिरफ्तार हुआ था TSPC कमांडर निशांत
आईजी साकेत कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर निशांत रांची आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पलामू, रांची पुलिस और जगुआर ने रांची के कमड़े में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. निशांत के निशानदेही पर पलामू पुलिस ने नावाबाजर थाना क्षेत्र के कुंभी कला गांव में छापेमारी कर सज जोनल कमांडर गुलाब गंझू और एक समर्थक उमेश साव को गिरफ्तार किया. उमेश साव के पास से ही पुलिस ने छह रायफल बरामद किया, जिसे निशांत ने छुपाया था.